विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

जब महा क्लीनेथॉन के लिए देवेंद्र फडणवीस और अमिताभ बच्चन ने झाड़ू उठाई

जब महा क्लीनेथॉन के लिए देवेंद्र फडणवीस और अमिताभ बच्चन ने झाड़ू उठाई
मुंबई: शनिवार को NDTV-डेटॉल महा क्लीनेथॉन अभियान के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाथों में झाड़ू उठाई और जेजे अस्पताल के इलाके की सफाई भी की. इस कार्यक्रम में फडणवीस ने कहा कि 2 अक्टूबर तक राज्य भर में 50 स्वच्छ शहर होंगे. वहीं बच्चन ने इस कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए कहा 'हम यहां भाषण देने नहीं आए हैं. हम यहां उदाहरण खड़ा करने आए हैं और उम्मीद है कि यह मुहिम जारी रहेगी और हम अपने शहर साफ रखेंगे.'
 

इस मौके पर मुंबई की जनता के साथ साथ कई और नामी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया और मुंबई के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक जेजे अस्पताल के आसपास के इलाके की सफाई का जिम्मा उठाया. 73 साल के दिग्गज कलाकार बच्चन ने अपने हाथों से कूड़ा उठाया और लकड़ी की टोकरियों में डाला. उन्होंने कहा 'अगर हर कोई अपने आसपास की 10 गज के इलाके को साफ रखेगा तो शहर चमकने लगेगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू-कश्मीर के पहले मुस्लिम IAS अधिकारी की कहानी, जिन्होंने कश्मीरी युवाओं के लिए खोली थी एक नई राह
जब महा क्लीनेथॉन के लिए देवेंद्र फडणवीस और अमिताभ बच्चन ने झाड़ू उठाई
"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान
Next Article
"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com