विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2015

लोकसभा में उठा 'बड़ा' प्रश्न : गंगा नदी को कौन और क्यों लाया, इसमें स्नान के क्या फायदे हैं?

लोकसभा में उठा 'बड़ा' प्रश्न : गंगा नदी को कौन और क्यों लाया, इसमें स्नान के क्या फायदे हैं?
नई दिल्ली:

लोकसभा में बीजेपी के एक सदस्य ने गुरुवार को सरकार से गंगा की उत्पत्ति और इस पवित्र नदी में स्नान करने के लाभ के बारे में दिलचस्प सवाल किए, जिन्हें सुन कर सदन में कई सदस्य हैरान रह गए।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आश्चर्य से पूछा कि क्या यह सवाल है? वहीं सरकार ने जवाब दिया कि गंगा को राजा भगीरथ लाए थे। बीजेपी के प्रभातसिंह प्रतापसिंह चौहान ने यह सवाल उस समय पूछा जब प्रश्नकाल के दौरान जल संसाधन एवं नदी विकास राज्य मंत्री सांवरलाल जाट पूरक प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।

सिंह ने जानना चाहा, ‘‘गंगा को कौन लाया था, इसे क्यों लाया गया था? इसमें स्नान करने का क्या प्रभाव पड़ता है?’’ बीजेपी सदस्य के इस सवाल से कई सदस्य मुस्कराये बिना नहीं रह पाए, जबकि कुछ सदस्य आश्चर्य से उन्हें देख रहे थे।

मंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक मामला है और यह ज्ञात है कि लोगों के लिए इसे भगीरथ लाए थे। इस नदी की पूजा होती है। अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पूछा, ‘‘यह क्या है? क्या यह सवाल है?’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा, बीजेपी, गंगा, स्नान, भगीरथ, Loksabha, BJP, Ganga, Bhagirath