विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2017

सेना में महिलाओं के कॉमबैट रोल पर क्या बोलीं महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण

जून में जनरल रावत ने कहा था कि सेना में महिलाओं को कॉमबैट रोल में भी लिया जाएगा और इसकी शुरुआत पहले सेना पुलिस में महिलाओं की भर्ती से होगी.

सेना में महिलाओं के कॉमबैट रोल पर क्या बोलीं महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ
निर्मला सीतारमण को रक्षामंत्री का पदभार दिया गया
देश को पहली स्वतंत्र प्रभार वाली रक्षामंत्री मिली.
नई दिल्ली: भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि वह खुले दिमाग से महिलाओं को सेना में लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले में विचार करेंगी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह सेना में महिलाओं को लड़ाकू भूमिका दिए जाने के मामले पर विचार करेंगी? उन्होंने कहा, "यह निश्चित ही ऐसा मामला है, जिसे मैं खुले दिमाग देखूंगी." बता दें कि वर्तमान सेना प्रमुक जनरल विपिन रावत ने भी कहा है कि सेना इस बारे में विचार कर रही है.

जून में जनरल रावत ने कहा था कि सेना में महिलाओं को कॉमबैट रोल में भी लिया जाएगा और इसकी शुरुआत पहले सेना पुलिस में महिलाओं की भर्ती से होगी. पिछले साल एयर फोर्स ने तीन महिला फाइटर पायलटों को शामिल किया है. फिलहाल कुछ देशों में महिलाओं को सेना कॉमबैट रोल में इस्तेमाल करती है. इसमें जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, नॉर्वे, स्वीडन और इस्राइल शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें : कैबिनेट विस्तार : कांग्रेस ने कसा तंज, मोदी मंत्रिमंडल 'सीनियर सिटीजन क्लब' बन गया है

सीतारमण ने कहा,"मुझे लगता है कि जेटली जी ने अपने वृहत कार्यकाल के दौरान कई मुद्दों पर निर्णय लिए होंगे. मैं सेना में महिलाओं की लड़ाकू भूमिका से संबंधित फाइल देखना चाहती हूं. जब मैं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य थी, तब ऐसे महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर चर्चा होती थी."

यह भी पढ़ें : कैबिनेट फेरबदल : अरुण जेटली ने कहा, पीएम मोदी हर मंत्रालय के कामकाज की बड़ी करीब से निगरानी करते हैं

यह पूछे जाने पर कि क्या रक्षामंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ति मील का पत्थर है? उन्होंने कहा, "हां, जरूर." सीतारमण ने कहा, "मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री हमेशा महिलाओं का समर्थन करते हैं, लेकिन आज उन्होंने बहुत बड़ा संदेश दिया है, जिसकी सभी भारतीय महिलाएं प्रतीक्षा कर रहीं थीं. अब यह हम पर है कि हम अपना काम करें और खुद को साबित करें."

उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं और मुझे इस निर्णय का असर पता है. यह एक बहुत बड़ी भूमिका है. मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं कैसे प्रधानमंत्री जी का शुक्रिया अदा करूं." सीतारमण ने कहा कि इस निर्णय से विश्व में संदेश जाएगा.

VIDEO: निर्मला सीतारमण के सामने चुनौतियां

उन्होंने कहा, "सोचिए, सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति में दो महिलाएं, सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर पुरुषों के साथ निर्णय लेंगी. यह उन देशों के लिए संदेश है, जो यह सोचतें हैं कि भारत की महिलाओं को क्या हो गया है."

उल्लेखनीय है कि इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दो बार- एक दिसंबर से 21 दिसंबर 1975 तक तथा 14 जनवरी, 1980 से 15 जनवरी 1982 तक रक्षामंत्री का पदभार संभाला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com