कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रभारी आरपीएन सिंह के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया है और कहा है कि इसका पार्टी को लाभ होगा, वहीं कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि सिंह के पार्टी छोड़ने से कोई नुकसान नहीं हुआ. झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को कहा कि आरपीएन सिंह के भाजपा में शामिल होने से उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड तक पार्टी को लाभ मिलेगा. मरांडी ने कहा, ‘आरपीएन सिंह व्यक्तिगत रूप से एक अच्छे और मृदुभाषी व्यक्ति हैं. सिंह का उत्तर प्रदेश ही नहीं झारखंड से भी विशेष लगाव रहा है. उनके पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश से लेकर झारखंड और देश स्तर पर भाजपा को लाभ मिलेगा.'
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा, ‘वंशवाद और परिवारवाद की पार्टी को छोड़कर लोकतांत्रिक भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर आरपीएन सिंह जी का हार्दिक स्वागत. उनके लंबे राजनीतिक जीवन का लाभ पार्टी को मिलेगा.'
बीजेपी में शामिल होते ही आरपीएन सिंह ने बताया 'यूपी में का बा'
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और झारखंड के कांग्रेस प्रभारी रह चुके आरपीएन सिंह मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गये. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई नेताओं ने भी सिंह का भाजपा में स्वागत किया है.
वहीं, कांग्रेस की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आरपीएन सिंह ने गलत फैसला लिया है. लेकिन यह उनका निजी निर्णय है. इससे पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. प्रभारी का आना-जाना लगा रहता है. अन्य प्रभारी भी पूर्व में आए और अपने-अपने तरीके से काम किया.
'राजमहल पर भारी पड़ेगा जमीनी नेता', आरपीएन सिंह की चुनौती पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
ठाकुर ने कहा, ‘पार्टी ने आरपीएन सिंह को काफी मान-सम्मान दिया. उनके भाजपा में जाने से झारखंड सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. कांग्रेस से झामुमो का गठबंधन बना रहेगा. किसी व्यक्ति से गठबंधन नहीं है. कांग्रेस के सारे विधायक एकजुट हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं