विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2022

बंगाल में कोरोना के 19,286 नए केस सामने आए, पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड स्तर पर

बंगाल में रविवार को आए मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया था, जो दिल्ली और मुंबई के रोजाना के मुकाबले भी ज्यादा थे. हालांकि राज्यवार बात करें तो सबसे ज्यादा केस फिलहाल महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं.

बंगाल में कोरोना के 19,286 नए केस सामने आए, पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड स्तर पर
वेस्ट बंगाल में कोरोना के रविवार को रिकॉर्ड मामले सामने आए थे
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रविवार को कोरोनावायरस के रिकॉर्ड मामलों के बाद आज थोड़ी गिरावट देखी गई. सोमवार को बंगाल में कोरोना वायरस के 19,286 नए मामले सामने आए. जबकि एक दिन पहले 24,287 के मिले थे. ये बंगाल में कोरोना के पिछले दो साल में सबसे ज्यादा मामलों का रिकॉर्ड था. सोमवार को कोरोना के मामलों में 5 हजार की कमी देखी गई. इनमें सबसे ज्यादा 5556 मामले कोलकाता में सामने आए हैं. उत्तरी 24 परगना में 4297 नए मरीज मिले हैं.  हावड़ा में 1625 और हुगली में 934 मरीज मिले हैं.  स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े साझा किए हैं. 

बंगाल ने कोरोना के मामलों में दिल्ली-मुंबई को पीछे छोड़ा, कोलकाता में सबसे ज्यादा 8712 संक्रमित

बंगाल में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 17,74,332 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 16 मरीजों की मौत हो गई है. इससे मृतकों की संख्या 19,917 पर पहुंच गई. बंगाल में अभी 89,194 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में बंगाल में 51,675 सैंपल लिए गए हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट 37.32 फीसदी पर पहुंच गया है. यानी हर तीसरा सैंपल पॉजिटिव पाया गया है. बंगाल में अभी 85,843 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि महज 3150 मरीज हास्पिटल में हैं. 201 मरीज सेफ होम में हैं.

बंगाल में रविवार को आए मामलों ने नया रिकॉर्ड बनाया था, जो दिल्ली और मुंबई के रोजाना के मुकाबले भी ज्यादा थे. हालांकि राज्यवार बात करें तो सबसे ज्यादा केस फिलहाल महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं. वहीं देश में रोजाना के केस 1.80 लाख के करीब पहुंच गए हैं. हालांकि मौतों की संख्या में गिरावट आई है, जो 24 घंटे में 146 रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली, महाराष्ट्र समेत ज्यादातर बड़े प्रभावित राज्यों ने नई बंदिशें लगाना शुरू कर दी हैं. इसमें वीकेंड कर्फ्यू, नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां शामिल हैं. 

पिछले शनिवार को चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा की है, इनमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड शामिल है.चुनाव आयोग ने हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार की चुनावी रैली, जनसभा, पदयात्रा या साइकिल बाइक यात्रा पर रोक लगा दी है. 

दिल्ली में 500 से ज्यादा डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हुए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com