विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2022

15 दिनों में बदली महानगरों की तस्वीर, दिल्ली में 55 गुना तक बढ़े थे केस, मुंबई कोलकाता-चेन्नई भी बेहाल

भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार 2.5 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. जबकि नए साल के जश्न को लेकर महानगरों में भारी भीड़ के पहले 29 दिसंबर को देश में कोरोना के डेली केस 10 हजार से भी कम थे. यानी 25 गुना उछाल.

15 दिनों में बदली महानगरों की तस्वीर, दिल्ली में 55 गुना तक बढ़े थे केस, मुंबई कोलकाता-चेन्नई भी बेहाल
Covid Cases India : दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कोरोना के बढ़े केस
नई दिल्ली:

देश में 2022 की दस्तक के साथ ही कोरोना वायरस के हालात की पूरी तस्वीर बदल गई है.  भारत में पिछले कुछ दिनों से लगातार 2.5 लाख से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए जा रहे हैं. जबकि नए साल के जश्न को लेकर महानगरों में भारी भीड़ के पहले 29 दिसंबर को देश में कोरोना के डेली केस 10 हजार से भी कम थे. यानी 25 गुना उछाल. इनमें से सबसे बुरा हाल देश के चार महानगरों का हुआ है, जहां कोविड केस अप्रत्याशित तरीके से बढ़े. विशेषज्ञों द्वारा पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि 2021 में नए साल के जश्न और 2022 में त्योहोरों और चुनाव के माहौल में कोरोना की तीसरी लहर आएगी. हालांकि पिछले कुछ दिनों में इन दिल्ली, मुंबई में कोरोना के मामलो में कमी से थोड़ी राहत मिली है.

दिल्ली में 55 गुना तक बढ़े थे केस
देश के चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी की हालत सबसे खराब है. दिल्ली में इस साल के शुरुआती 15 दिनों में केस 55 गुना तक बढ़ गए थे  दिल्ली में कोरोना के रोजाना केस की तादाद 13 जनवरी को 28761 थी, जबकि 29 दिसंबर को महज 496 केस राजधानी में मिले थे. पॉजिटिविटी रेट 27-28  फीसदी के बीच पहुंच गई है, यानी चौथा मरीज पॉजिटिव मिल रहा है.

Delhi Corona Cases :
15 जनवरी-20718
14 जनवरी-24282
13 जनवरी-28761
12 जनवरी-27561
11 जनवरी-21259
10 जनवरी-19166
09 जनवरी- 22751
08 जनवरी- 20181
07 जनवरी- 17,335
06 जनवरी-15097
05 जनवरी-10665
04 जनवरी-5481
03 जनवरी-4099
02 जनवरी-3194
01 जनवरी-2716
31 दिसंबर-1796
30 दिसंबर-923
29 दिसंबर-496


मुंबई में 8-9 गुना तक बढ़े केस
मुंबई में 2022 के शुरुआती 15 दिनों में कोविड केस 8-9 गुना बढ़े, लेकिन अब इनमें गिरावट देखी जा रही है. महाराष्ट्र के कुल मामलों में मुंबई के केस का अनुपात दो जनवरी को 67 फीसदी तक पहुंच गया था, लेकिन अब यह महज 33-35 फीसदी रह गया है. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 6 जनवरी को 30 फीसदी तक पहुंच गया था, जो अभी 12 जनवरी को भी 24-25 फीसदी है, यानी हर चौथा सैंपल पॉजिटिव है. मुंबई में सात जनवरी को कोरोना के दो सालों में सर्वाधिक 20971 केस मिले थे, जबकि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यहां अधिकतम केस 4 अप्रैल 2021 को मिले थे. पूरे महाराष्ट्र में एक्टिव केस 2.65 लाख तक पहुंच गए हैं.

Mumbai Covid Cases :   
तारीख- मुंबई/महाराष्ट्र
15 जनवरी-10661/42462
14 जनवरी-11317/43211
13 जनवरी-13702/46406
12 जनवरी-16420/46723
11 जनवरी-11647/34424
10 जनवरी-13648/33470
09 जनवरी- 19,474/40388
08 जनवरी- 20,318/41434
07 जनवरी- 20971/40925
06 जनवरी-20181/36265
05 जनवरी- 15166/26538
04 जनवरी 10860/18466
03 जनवरी 8082/12160
02 जनवरी 8063/11877
1 जनवरी   6347/9170
31 दिसम्बर 5631/8067
30 दिसम्बर  3671/5368
29 दिसम्बर 2510/3900

------------------
बेंगलुरु में 27 गुना तक बढ़े थे केस
कर्नाटक में भी साल के पहले 15 दिनों में कोरोना के मामलों में तेज उछाल आया है, लेकिन बेंगलुरु में खतरे की घंटी बजी है. 12 जनवरी को कर्नाटक के 73 फीसदी केस सिर्फ बेंगलुरु में मिले थे, जिनमें अब गिरावट देखी गई है. कर्नाटक में कुल एक्टिव केस भी 93099 तक पहुंच गए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 10.96 फीसदी तक पहुंच गया है.

Bangalore Covid Cases :   

तारीख- बेंगलुरु/कर्नाटक
15 जनवरी-10661/42462
14 जनवरी-11317/43211
13 जनवरी-13702/46406
12 जनवरी- 15617/21390 
11 जनवरी-10800/14473
10 जनवरी-9221/11698
09 जनवरी-9020/12000
08 जनवरी- 7113/8906
07 जनवरी- 6812/8449
06 जनवरी-4324/5031
05 जनवरी-3605/4246
04 जनवरी-2053/2479
03 जनवरी-1041/1290
02 जनवरी-923/1187
01 जनवरी-810/1033
31 दिसंबर-656/832
30 दिसंबर-565/707
29 दिसंबर-400/566

चेन्नई में 25 गुना तक बढ़े केस
तमिलनाडु औऱ उसकी राजधानी चेन्नई में तमाम पाबंदियों के बावजूद कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इनमें से रोजाना 41 से 45 फीसदी केस सिर्फ चेन्नई में मिल रहे हैं. तमिलनाडु में कुल एक्टिवकेस भी 88959 तक पहुंच गए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 11.5 फीसदी तक पहुंच गया है.

Chennai Covid Cases : 
तारीख- चेन्नई/तमिलनाडु 
15 जनवरी-8978/23989
14 जनवरी-8963/23459
13 जनवरी-8218/20911
12 जनवरी-7372/17934
11 जनवरी 6484/15379
10 जनवरी-6190/13990
09 जनवरी-12895/6186
08 जनवरी- 5098/10978
07 जनवरी- 4531/8981
06 जनवरी-3759/6983
05 जनवरी-2481/4862
04 जनवरी-1489/2731
03 जनवरी-876/1728
02 जनवरी -776/1594
01 जनवरी-682/1489
31 दिसंबर-589/1155
30 दिसंबर-397/890
29 दिसंबर-294/739
----------------

कोलकाता भी बेहाल रहा
बंगाल में लगातार 4-5 दिनों से कोरोना वायरस के करीब 20 हजार मामले रोज सामने आ रहे हैं. जबकि 09 जनवरी को रिकॉर्ड 24287 मामले मिले थे, जो दो साल में सबसे ज्यादा थे.कोलकाता में सर्वाधिक 33-35 फीसदी केस मिल रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में राहत दिख रही है.

Kolkata Covid Cases :

तारीख-कोलकाता/बंगाल
15 जनवरी-4831/19064
14 जनवरी-6867/22645
13 जनवरी-6768/23467
12 जनवरी- 7060/22155 
11 जनवरी-6565/21098
10 जनवरी-5556/19286
09 जनवरी-8712/24287
08 जनवरी- 7337/18802
07 जनवरी- 7484/18213
06 जनवरी-6569/15421
05 जनवरी-6170/14022
04 जनवरी-4759/9073 
03 जनवरी-2801/6078
02 जनवरी-923/1187
01 जनवरी-810/1033
31 दिसंबर-656/832
30 दिसंबर-565/707
29 दिसंबर-400/566
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com