विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

यूपी में कोरोना के 7695 नए मामले, चुनावी ऐलान के बीच एक हफ्ते में 13 गुना बढ़े केस

लखनऊ और नोएडा में 24 घंटे में 1-1 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. यूपी सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 2.2 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट किए गए हैं. 

यूपी में कोरोना के 7695 नए मामले, चुनावी ऐलान के बीच एक हफ्ते में 13 गुना बढ़े केस
UP Corona News : यूपी में कोरोना के मामलों में आया तेज उछाल
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव ऐलान के बीच कोरोनावायरस के मामलों (UP Corona Cases) में बड़ा उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में यूपी में 7695 नए कोविड केस मिले हैं, जबकि 4 मरीजों की मौत हुई है. यूपी में पिछले एक हफ्ते के मुकाबले नए मरीजों की तादाद 13 गुना बढ़ी है. पिछले रविवार को यूपी में कोरोना के 552 मामले मिले थे. लखनऊ और नोएडा में 24 घंटे में 1-1 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. यूपी सरकार का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 2.2 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट किए गए हैं. यूपी स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार नोएडा में 1149 नए मामले मिले हैं. जबकि लखनऊ में 1115 नए केस सामने आए हैं. गाजियाबाद में 922, मेरठ में 715, वाराणसी में 437 नए मरीज मिले हैं. 

कोई चुनावी रैली, रोडशो 15 जनवरी तक नहीं होगी, चुनाव आयोग के 10 बड़े ऐलान

आगरा में 236, मुरादाबाद में 167, कानपुर नगर में 182, प्रयागराज में 174, मथुरा में 235, मुजफ्फरनगर में 198 केस मिले हैं. यूपी के 16 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के मामले सौ से ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटे में 234 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. कुल 16.88 लाख मरीज अब तक महामारी से राज्य में उबर चुके हैं. पिछले 24 घंटे में चार मरीजों हुई है, जिससे कुल मौतों की तादाद 22928 हो गई है. जबकि राज्य में 25974 सक्रिय मरीज हो गए हैं.

पांच राज्यों में सात चरणों में विधानसभा चुनाव, 10 मार्च को नतीजे- जानें कब-कहां मतदान

दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत बड़े शहरों में सबसे ज्यादा कोविड के मामले मिल रहे हैं.  देश में रविवार को कोरोना वायरस के करीब 1.6 लाख नए मरीज सामने आए थे, जो पिछले 224 दिन में रोजाना के सबसे ज्यादा मामले हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 6 लाख के करीब हो गई है, जो करीब 197 दिन में सबसे ज्यादा है. प्रधानमंत्री ने रविवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से हुई इस बैठक में कोविड-19 की ताजा हालातों की समीक्षा की.रविवार को कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के 552 नए मामले सामने आए हैं. इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.

UP Election Dates full schedule : यूपी में 7 चरणों में चुनाव, जानिए किस जिले में कब वोटिंग

यूपी सरकार ने रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहने का निर्देश दिया है. जबकि 16 जनवरी तक ऑनलाइन कक्षाएं पहले ही बंद हैं. योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 से 18 साल के किशोरों को कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज देने का कार्य 15 जनवरी तक 100 फीसदी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. योगी सरकार ने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर को प्रभावी बनाने के लिए संबंधित विभागों और एजेंसियों को कार्य करने को कहा है. जिला स्तर पर डीएम, एसपी, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारी रोजाना समीक्षा बैठकर कर महामारी की रोकथाम से जरूरी कदम उठाएंगे. 

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने शनिवार को देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया है. इसके तहत यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव कराया जाना है. सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव कराना सरकार और चुनाव आयोग के समक्ष बड़ी चुनौती माना जा रहा है. हालांकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक चुनावी राज्यों में किसी रैली, जनसभा या पदयात्रा पर रोक लगा दी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com