पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने रविवार को बीजेपी पर सांसदों, फिल्म सितारों और यहां तक कि केंद्रीय मंत्री को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनावों के लिए उम्मीदवार बनाने पर निशाना साधा और कहा कि क्लीन स्विप का दावा करने वाली बीजेपी के पास उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं. जो मिले भी वो काफी खोजबीन के बाद और कई चरणों में मिले हैं.
हालांकि, बीजेपी ने इस आरोप को खारिज कर दिया कि पार्टी में मजबूत स्थानीय उम्मीदवारों की कमी है और कहा कि इस चुनाव में बंगाल के लोग ही "असली उम्मीदवार" हैं.
टीएमसी की फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल में बीजेपी उम्मीदवारों की जारी होने वाली धीमी लिस्ट की इस धारावाहिक को देखकर मजा आ गया... जब विश्व की 'सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी' के पास एकसाथ 294 नामों की घोषणा करने के लिए पर्याप्त चेहरे और ताकत नहीं है, तो यह दावा कितना उचित है कि वह क्लीन स्विप करेगी."
Loving this slow unfolding of the WB BJP Candidate List soap opera.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 14, 2021
When “largest global political party” lacks enough faces & strength to announce 294 names in one go for a state it claims it will sweep!
बीजेपी ने मंत्री बाबुल सुप्रियो और सांसद लॉकेट चटर्जी को बंगाल में चुनाव मैदान में उतारा
मोइत्रा के सांसद सहयोगी डेरेक-ओ ब्रायन ने भी इस मुद्दे पर बीजेपी पर तंज कसा है. डेरेक ने लिखा है, "क्या दुनिया की सबसे विनाशकारी राजनीतिक पार्टी के खाकी निक्कड़ में #BengalElections से पहले ही ट्विस्ट आ गया है?"
Has the world's most destructive political party got their khaki knickers in a twist before #BengalElections #KhelaHobe ????Bring it on
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 14, 2021
बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी, स्वप्नदास गुप्ता और नीतीश प्रमाणिक को विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची में, भाजपा ने रविवार को तीसरे चरण के लिए 27 और चौथे चरण के चुनाव के लिए कुल 38 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. पिछले हफ्ते, भाजपा ने 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
'बंगाल में BJP की हार होगी तो जाएगा देशव्यापी संदेश': यशवंत सिन्हा
यह पूछे जाने पर कि भाजपा राज्य के चुनावों के लिए सांसदों को मैदान में क्यों उतार रही है और क्या विधायकी का चुनाव लड़ने के आदेश से आप नाराज हैं तो लॉकेट चटर्जी ने NDTV से कहा: "ऐसा कुछ नहीं है. यह पार्टी का आदेश है. मैं 2016 में भी लड़ी थी. मैं हार गई लेकिन अब फिर से मुझे चुनाव लड़ने को कहा गया है. हम वही करेंगे जो पार्टी कहेगी." उन्होंने कहा, "बंगाल के लोग ही असली उम्मीदवार हैं. हमलोग उन्हें बस सहयोग करने आए हैं."
उन्होंने ट्वीट किया, "मोदी सरकार के तहत सोनार बांग्ला का सपना सच होगा! शाह की यात्रा निश्चित रूप से टीएमसी के गुंडों को परेशान कर रही है और बंगाल उनकी घबराहट का आनंद ले रहा है."
The dream of Sonar Bangla will come true under the Modi government! Shah's visit is surely making TMC goons nervous and Bengal is enjoying their nervousness. #BongerBhumiteShah
— Locket Chatterjee (@me_locket) March 14, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं