विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2019

पश्चिम बंगाल में मंत्री सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने अपनी ही पार्टी की महिला सासंद के समर्थकों पर लगाया उन्हें पीटने का आरोप

माला रॉय ने इन आरोपों को खारिज किया है और खुद भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है.

पश्चिम बंगाल में मंत्री सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने अपनी ही पार्टी की महिला सासंद के समर्थकों पर लगाया उन्हें पीटने का आरोप
प्रतीकात्मक फोटो
कोलकाता:

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय ने मंगलवार आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की ही नेता व सांसद माला रॉय के समर्थकों ने उनके साथ मार-पीट की है. चटोपाध्याय ने कहा कि कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कहासुनी होने के बाद रॉय के समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी. हालांकि, रॉय ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने भी पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. 

साहनगर रोड पर हुई इस कथित घटना के बाद चट्टोपाध्याय के समर्थकों ने रासबिहारी एवेन्यू जाने वाला रास्ता अवरुद्ध कर दिया. इससे वहां भयंकर जाम की स्थिति बन गयी. वहीं रॉय के समर्थकों ने टॉलीगंज पहाड़ी पर भी रास्ता जाम कर दिया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: