विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल का दावा, ''शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आसनसोल में मुझे स्‍थानीय होने का मिलेगा फायदा''

अग्निमित्रा पॉल का दावा है कि उन्हें इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के मुकाबले ''घोरेर मेये'' (माटी की बेटी) होने का लाभ मिलेगा.

बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल का दावा, ''शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ आसनसोल में मुझे स्‍थानीय होने का मिलेगा फायदा''
आसनसोल से शत्रुघ्‍न सिन्‍हा का मुकाबला करने के लिए बीजेपी ने अग्निमित्रा पॉल को उतारा है
कोलकाता:

भारतीय जनता पार्टी (BJP)विधायक एवं आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul)का दावा है कि उन्हें इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के मुकाबले ''घोरेर मेये'' (माटी की बेटी) होने का लाभ मिलेगा. पॉल ने अपने प्रतिद्वंद्वी सिन्हा को ''बाहरी बिहारी बाबू'' करार दिया.फैशन डिजाइनर से राजनेता बनीं अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि अचानक से आसनसोल लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाये जाने पर वह अचरज में पड़ गईं. हालांकि, उन्होंने जोर दे कर कहा कि वह उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

आसनसोल से संबंध रखने वाली 49 वर्षीय भाजपा विधायक पॉल ने पीटीआई-भाषा के साथ इंटरव्‍यू के दौरान कहा, '' यह काफी अप्रत्याशित था. उपुचनाव लड़ने को लेकर मेरी कोई योजना नहीं थी क्योंकि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों में व्यस्त थी. हालांकि, मेरी पार्टी ने मेरे लिए बड़ी योजना बनायी हुई थी. मैं बेहद आभारी हूं कि पार्टी ने मुझे इस भूमिका के लिए चुना.''उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि आसनसोल की जनता ऐसा जनप्रतिनिधि चाहती है, जिसकी जड़ें यहां से जुड़ी हों.''भाजपा नेता ने दावा किया कि यह औद्योगिक नगर ऐसे ''बाहरी उम्मीदवार का साथ नहीं देगा जो कि बमुश्किल ही इस जगह को जानता हो.''

उन्होंने दावा किया कि आसनसोल ''घोरेर मेये'' को चाहता है. संभवत: पॉल का इशारा 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के उन बयानों की तरफ था, जिनमें बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बाहरी करार देते हुए घेरा था.पॉल ने कहा कि आसनसोल दक्षिण सीट की जनता ''बिहारी बाबू'' को नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि सिन्हा के कम समय में एक दल को छोड़कर दूसरे दल में जाने के कारण लोगों के मन में उनकी विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठा है.पॉल ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि शत्रुघ्न सिन्हा कोई चुनौती पेश कर पाएंगे. मैं उनकी फिल्मों के लिए उनका सम्मान करती हूं लेकिन राजनीति में उन्होंने ऐसा कुछ खास नहीं किया, जिसकी चर्चा की जा सके.''

- ये भी पढ़ें -

* 'ऑस्ट्रेलिया से भारत लाई गई 29 प्राचीन मूर्तियों का PM मोदी ने किया अवलोकन, देखें PHOTOS
* "आप ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, पूर्व क्रिकेटर हरभजन समेत इन नामों को मिली जगह
* "भारत में पिछले 24 घंटे में 1,549 नए COVID-19 केस, कल से 12 फीसदी कम

AAP के 5 राज्‍यसभा प्रत्‍याशी तय, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित इन नामों की घोषणा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com