शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
हवाई जहाज में एयर इंडिया के अधिकारी से बदसलूकी करने के मामले में शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ पर हवाई सफर पर लगी पाबंदी हटने के दो दिन बाद आज (सोमवार) फिर से वह उड़ान भर पाएंगे. एयर एंडिया के बिसनेस क्लास में गायकवाड़ का सीट बुक कराया गया है. सोमवार को एयर इंडिया से वह पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे. बता दें, बैन हटने के बाद एयर इंडिया में उनकी यह पहली उड़ान होगी.
गौरतलब है कि 23 मार्च को पुणे से दिल्ली जाने के दौरान गायकवाड़ पर एयर इंडिया के अधिकारी से बदसलूकी का आरोप लगा जिसके बाद सांसद 24 मार्च से उड़ नहीं पाए. बाद में संसद में अफसोस जताया फिर पाबंदी हटी. हालांकि पाबंदी के बाद भी शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ी थी.
इस शनिवार बार को गायकवाड़ ने मुंबई में पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, दस मिनट बात की फिर मीडिया से कुछ कहे बिना चले गए. सूत्रों की माने तो इस बैठक में गायकवाड़ ने अपना पक्ष उद्धव के सामने रखा था. वैसे एयर इंडिया के बाद चार निजी उड़ान कंपनियों वाले भारतीय एयरलाइन संघ ने भी शनिवार को गायकवाड़ के उड़ान पर लगी पाबंदी हटा ली थी.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
गौरतलब है कि 23 मार्च को पुणे से दिल्ली जाने के दौरान गायकवाड़ पर एयर इंडिया के अधिकारी से बदसलूकी का आरोप लगा जिसके बाद सांसद 24 मार्च से उड़ नहीं पाए. बाद में संसद में अफसोस जताया फिर पाबंदी हटी. हालांकि पाबंदी के बाद भी शुक्रवार को उन्होंने मुंबई के लिए ट्रेन पकड़ी थी.
इस शनिवार बार को गायकवाड़ ने मुंबई में पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की, दस मिनट बात की फिर मीडिया से कुछ कहे बिना चले गए. सूत्रों की माने तो इस बैठक में गायकवाड़ ने अपना पक्ष उद्धव के सामने रखा था. वैसे एयर इंडिया के बाद चार निजी उड़ान कंपनियों वाले भारतीय एयरलाइन संघ ने भी शनिवार को गायकवाड़ के उड़ान पर लगी पाबंदी हटा ली थी.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं