दिल्ली-NCR में शनिवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला. रात से शुरू हुई बारिश सुबह आठ बजे तक जारी रही. इस दौरान 14.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बह रही थी. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में आज और 23 जनवरी को बारिश का अनुमान है. 22-24 जनवरी के दौरान बिहार, झारखंड,पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश के आसार हैं. 22 जनवरी को उत्तरी पंजाब और हरियाणा में अलग-अलग भारी बारिश की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में बारिश होने का अनुमान है. 22 को पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने और ओलावृष्टि के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
22/01/2022: 00:20 IST; Light intensity rain would occur over and adjoining areas of isolated places of North Delhi, North-West Delhi, West Delhi, Central-Delhi, New Delhi, South-West Delhi, South Delhi, NCR (Gurugram, Faridabad, Manesar, Ballabhgarh) Adampur, Hissar, Hansi,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 21, 2022
23 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की बहुत संभावना है. 23-26 जनवरी के दौरान उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घने कोहरे की संभावना है.
Weather Updates : ठंड से नहीं मिलेगी अभी राहत, इन राज्यों में बर्फबारी के साथ बारिश के आसार
बता दें कि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाको में शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अनेक इलाकों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा और यह क्रम अगले कुछ दिन भी बने रहने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं