विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2020

Weather News Today : दिल्ली में 4 डिग्री पर पहुंचा तापमान, कोहरे के साथ भयंकर ठंड

दिल्ली में बुधवार को कई इलाकों में तापमान चार डिग्री के पास रहा, वहीं मध्यम कोहरा छाया रहा. IMD के एक अधिकारी ने बताया कि ‘मध्यम’ कोहरा छाने से सफदरजंग में दृश्यता 201 मीटर और पालम में 350 मीटर दर्ज की गई.

Weather News Today : दिल्ली में 4 डिग्री पर पहुंचा तापमान, कोहरे के साथ भयंकर ठंड
दिल्ली के कई हिस्सों में 4 डिग्री के पास दर्ज किया गया तापमान. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Delhi Weather Update : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में बुधवार सुबह शहर के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के साथ ही न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. IMD के एक अधिकारी ने बताया कि ‘मध्यम' कोहरा छाने से सफदरजंग में दृश्यता 201 मीटर और पालम में 350 मीटर दर्ज की गई. IMD के अनुसार शून्य से 50 मीटर के बीच दृश्यता होने पर कोहरा ‘बेहद घना', 50 से 200 मीटर के बीच ‘घना', 201 से 500 के मीटर के बीच ‘मध्यम' और 501 से 1000 के बीच दृश्यता होने पर कोहरे को ‘हल्का' माना जाता है.

IMD के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम चार डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया. वहीं लोधी रोड मौसम केन्द्र में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पश्चिमी विक्षोभ के हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों को प्रभावित करने के कारण सोमवार और मंगलवार को न्यूनतम तापमान मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘पश्चिमी विक्षोभ लौट चुका है. इसलिए तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जा रही है.'

पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई थी. वहीं एक और पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसम्बर से हिमालय के ऊंचाई वाले इलाकों को प्रभावित कर सकता है. दिल्ली में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलने का भी पूर्वानुमान है. तापमान के शुक्रवार को तीन डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने का भी अनुमान है. उसने कहा कि इस दौरान ‘मध्यम से घना' कोहरा छाने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सर्दी से कंपकंपाए लोग, ट्विटर पर हुई मीम्स की बरसात, लोगों ने बना डाले ऐसे Jokes

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली जैसे छोटे इलाकों में अगर एक दिन भी तापमान तय मानदंडों के अनुसार रहता है तो शीतलहर की घोषणा की जा सकती है. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के अनुसार धीमी हवा की गति और कम प्रदूषकों का संचीयकरण हो रहा है, जिससे दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई. श्रीवास्तव ने कहा कि 26 दिसम्बर तक इसमें कोई बड़ा सुधार होने की संभावना नहीं है.

शहर का सुबह नौ बजे तक को औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 365 दर्ज किया गया. मंगलवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 418, सोमवार को 332 और रविवार का 321 था. वहीं पड़ोसी शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 414, गाजियाबाद में 486, ग्रेटर नोएडा में 485 और नोएडा में 471 दर्ज किया गया. एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘सामान्य', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

Video: दिल्ली में बढ़ती ठंड, बॉर्डर पर डटे हैं किसान

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com