विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2018

महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्व में आज हो सकती है भारी बारिश, राजस्थान में आंधी की आशंका

उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर प्री-मानसून की बरसात से पारा गिरा, यूपी में आंधी चलने के कारण 17 लोगों की मौत

महाराष्ट्र और उत्तर-पूर्व में आज हो सकती है भारी बारिश, राजस्थान में आंधी की आशंका
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: दक्षिण भारत में मानसून के दस्तक देने के साथ देश के अलग-अलग हिस्से मौसम के अलग-अलग मिजाज   से रूबरू हो रहे हैं. मध्यप्रदेश सहित उत्तर भारत के कुछ इलाकों  में शनिवार को प्री-मानसून बारिश हुई वहीं उत्तर प्रदेश में जोरदार आंधी चली जिससे 17 लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्व के राज्यों और महाराष्ट्र में रविवार को भारी बारिश होने और राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने की आशंका जताई है.

आंधी और बारिश से उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार को तापमान में कमी आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. राजस्थान में फिलहाल लू का प्रकोप जारी है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य भारत में रविवार को मौसम के गर्म रहने और मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में शुष्क रहने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा है, ‘‘ राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.’’ उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक व ओडिशा में गरज के साथ छींटे पड़ने, धूल भरी हवा चलने एवं बिजली चमकने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में अचानक बाढ़ आने से 1 व्यक्ति की मौत, लड़की लापता

उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार को तापमान में कमी आई जिससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. उत्तर प्रदेश में अंधड़ के कारण 17 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चली और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. सूबे में शुक्रवार की शाम को आई आंधी में 17 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग जख्मी हो गए.

उत्तर प्रदेश में ज्यादातर की मौतें पेड़ और मकान गिरने से हुई हैं. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद जिले में सर्वाधिक सात लोगों की मौत हुई जबकि संभल में तीन लोगों के मरने की खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को फैजाबाद , गोरखपुर , वाराणसी , इलाहाबाद , लखनऊ , बरेली , कानपुर , मुरादाबाद और मेरठ में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा. सबसे अधिक 45.4 डिग्री सेल्सियस तापमान झांसी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को कुछ जगहों पर आंधी और बारिश की आशंका है. चार और पांच जून के लिए भी ऐसा ही अनुमान व्यक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव, करंट लगने से तीन लोगों की मौत

राजस्थान में बीकानेर शनिवार को सबसे गर्म रहा. शहर में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह इलाका भीषण लू की चपेट में है. जयपुर और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की खबर है. मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी हिस्से में रविवार को आंधी के अलावा गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में धूल भरी आंधी आने के एक दिन बाद शनिवार को तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री नीचे है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस था जो कि मौसम के औसत से दो डिग्री कम है. आर्द्रता 38 से 60 प्रतिशत के बीच रही. अधिकारी ने बताया कि रविवार का पूर्वानुमान है कि दिन में आसमान साफ रहेगा लेकिन शाम को गरज चमक के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश : 28 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद में शुक्रवार को रात में धूल भरी आंधी आई थी जिससे अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से घटकर 35 डिग्री सेल्सियस हो गया. न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो इस मौसम के औसत से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था.

पंजाब और हरियाणा में शुक्रवार की रात में बारिश के बाद अधिकतम तापमान कुछ डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में अधिकतम पारा 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह आंकड़ा सामान्य से तीन कम है. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से चार डिग्री कम है.

VIDEO :  मध्यप्रदेश में बारिश से अनाज बरबाद

भारतीय मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल , सिक्किम , नगालैंड , मणिपुर , मिजोरम , त्रिपुरा और महाराष्ट्र में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की आशंका जताई है. उसने कहा है , ‘‘ राजस्थान में कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. ’’ विभाग की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है , ‘‘ उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , विदर्भ , छत्तीसगढ़ , झारखंड , पश्चिम बंगाल और सिक्किम , महाराष्ट्र , आंध्र प्रदेश , तेलंगाना , कर्नाटक और ओडिशा में गरज के साथ छींटे पड़ने और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान हैं.’’ इसी बीच जोरदार बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में दिन का तापमान कई डिग्री सेल्सियस गिर गया.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com