विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 22, 2019

विकराल जल संकट से घिरे तमिलनाडु और महाराष्ट्र, जलाशय सूखे

तमिलनाडु के बड़े जलाशयों में औसत से 40 फ़ीसदी कम पानी, 20 जून तक दक्षिण भारत के 31 बड़े जलाशयों में उनकी क्षमता का सिर्फ 10% पानी बचा

Read Time: 3 mins
विकराल जल संकट से घिरे तमिलनाडु और महाराष्ट्र, जलाशय सूखे
जलाशयों में पानी खत्म हो जाने से तमिलनाडु भीषण जल समस्या को झेल रहा है.
नई दिल्ली:

तमिलनाडु और दक्षिण भारत के दूसरे राज्यों में जो पेयजल संकट है, वो और खतरनाक हो सकता है. जिन जलाशयों के सहारे सरकारें लोगों को पीने का पानी मुहैया करा रही हैं, वे सब सूख रहे हैं.

चेन्नई में पानी का संकट सुर्खियों में है.यही हाल दक्षिण भारत के कई और शहरों का है. वैसे तो हर साल गर्मियों में पानी की किल्लत होती है लेकिन इस साल संकट बड़ा है. केंद्रीय जल आयोग बता रहा है कि चेन्नई और दूसरे बड़े शहरों में पानी के संकट की एक महत्वपूर्ण वजह जलाशयों में पानी का घटता स्तर है. उसकी ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के बड़े जलाशयों में औसत से 40 फ़ीसदी कम पानी है 20 जून तक  दक्षिण भारत के 31 बड़े जलाशयों में उनकी क्षमता का बस 10% पानी बचा है. सबसे बुरा हाल कर्नाटक का है जहां के 4 बड़े जलाशयों में उनकी क्षमता का बस 1 से 2 फ़ीसदी पानी बचा है

महाराष्ट्र के चार बड़े जलाशयों में भी महज 2 फीसदी पानी बचा है. वहां के छह बड़े जलाशयों का पानी इस्तेमाल के लायक नहीं बचा है. महाराष्ट्र में मांग हो रही है कि सरकार जलाशयों को जोड़ने की योजना और इस पर क़ानून बनाए.

केरल के CM का दावा, 'प्यासे' तमिलनाडु ने ठुकरा दी 20 लाख लीटर पेयजल की पेशकश

महाराष्ट्र से राज्य सभा सांसद संबाजी क्षत्रपति ने एनडीटीवी से कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के असर को स्टडी करना बेहद ज़रूरी है. साथ ही, उन्होंने सरकार के गुज़ारिश की कि वो जलाशयों की लिंकिंग के लिए पहल करें जिससे महाराष्ट्र के जिन जलाशयों में ज़्यादा पानी है वहां से पानी का संकट झेल रहे जलाशयों में पानी ट्रांसफर किया जा सके.

मध्यप्रदेश में 15 साल में 35 हजार करोड़ खर्च, पानी मिला सिर्फ छह फीसदी ग्रामीणों को!

कई सांसद ये मानते हैं कि जलवायु परिवर्तन का असर मानसून की दिशा और दशा पर पड़ रहा है. और इसी की वजह से कृषि के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण राज्यों में मानसून को लेकर अनिश्चितता भी बढ़ रही है. ऐसे में अब सरकर को इस पानी के संकट का दूरगामी हल खोजना होगा.

VIDEO : रीत चले देश भर के जलाशय

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हाथरस पर आईजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस : अब तक 6 लोग गिरफ्तार, जानिए क्या बता रही यूपी पुलिस
विकराल जल संकट से घिरे तमिलनाडु और महाराष्ट्र, जलाशय सूखे
क्या होती है 'अभय मुद्रा' जिसका जिक्र राहुल गांधी ने लोकसभा में किया, क्या संदेश देती है यह मुद्रा
Next Article
क्या होती है 'अभय मुद्रा' जिसका जिक्र राहुल गांधी ने लोकसभा में किया, क्या संदेश देती है यह मुद्रा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;