
विजय माल्या ब्रिटेन में फॉर्मूला वन कार के लॉन्च के मौके पर दिखाई दिए.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक कार्यक्रम में सेल्फी लेते और तस्वीरें उतरवाते हुए देखा गया
टीम सहारा फॉर्मूला इंडिया द्वारा उतारी गई नई फॉर्मूला वन कार
फॉर्मूला वन की वेबसाइट पर तस्वीरें और वीडियो
एफ-1 कार के लॉन्च के कार्यक्रम में भारत के वांछित उद्योगपति विजय माल्या सूट पहने हुए सहारा फॉर्मूला इंडिया के दो ड्राइवरों सर्गियो पेरेज और इस्टेबन ओकन के साथ एक तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं. फॉर्मूला वन की आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फॉर्मूला1.कॉम) पर तस्वीरों के अलावा इस मौके का वीडियो भी अपलोड किया गया है.
विजय माल्या की फॉर्मूला1 टीम की नई कार बुधवार को सिल्वरस्टोन में उतारी गई. भगोड़ा माल्या लंबे समय से भारतीय एजेंसियों के निशाने पर है. भारत सरकार भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपये का ऋण न चुकाने के मामले में उनके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से बातचीत कर रही है.
ब्रिटेन के उक्त कार्यक्रम की तस्वीरें सहारा फोर्स इंडिया ने ट्वीट और विजय माल्या ने री-ट्वीट भी की हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजय माल्या, Vijay Mallya, ब्रिटेन, Britain, फॉर्मूला वन कार, Formula 1 Car, Launch, लॉन्च, डिफाल्टर, Defaulter, भारत सरकार, Government Of India