विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

बाबुओं से बोली सरकार, अमेरिका में पोस्टिंग चाहते हैं तो 250 शब्दों का निबंध लिखना जरूरी

बाबुओं से बोली सरकार, अमेरिका में पोस्टिंग चाहते हैं तो 250 शब्दों का निबंध लिखना जरूरी
नई दिल्ली: अमेरिका में भारतीय दूतावास में प्रभारी (आर्थिक मामले) के तौर पर पोस्टिंग के लिए 250 शब्दों का निबंध आवश्यक शर्तों में से एक है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी रिक्ति परिपत्र में वाशिंगटन डीसी में इस प्रमुख पद के लिए उन उपयुक्त अधिकारियों से नामांकन आमंत्रित करते हुए यह पूर्वशर्त सूचीबद्ध की गई है, जिनकी उम्र 54 वर्ष से कम हो और जिनके पास विजीलेंस क्लीयरेंस हो और जो अन्य मानदंड पूरे करते हों।

इसमें कहा गया है कि इच्छुक अधिकारियों की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रोक नहीं होनी चाहिए और उन्हें व्यापार, वाणिज्य, उद्योग, वित्त, विदेशी निवेश, निर्यात प्रोत्साहन, आंतरिक विकास सहयोग आदि में काम करने का पूर्व अनुभव होना चाहिए।

डीओपीटी के परिपत्र में कहा गया है कि जिन अधिकारियों के पास निर्धारित आवश्यक योग्यता और अनुभव हो उन्हें अपने बायोडाटा के साथ ही 250 शब्दों में यह बताते हुए एक निबंध भेजना होगा कि वे खुद को इस पद के लिए क्यों उपयुक्त मानते हैं। इसके साथ ही उन्हें गोपनीय रिपोर्ट और विजीलेंस क्लीयरेंस और चरित्र प्रमाणपत्र भी भेजने होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अमेरिका में पोस्टिंग, भारतीय दूतावास, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, 250 शब्दों का निबंध, सरकारी बाबू, Indian Embassy, Department Of Personnel And Training, Economic Wing Of Embassy Of India, 250-Word Essay
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com