नई दिल्ली:
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के कानून मंत्री सोमनाथ भारती लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। भारती ने अब भाजपा नेता अरुण जेटली और तथा वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे पर आपत्तिजनक बयान दिया है।
भारती ने कहा, मैं भाजपा नेता अरुण जेटली और सीनियर वकील हरीश साल्वे के चेहरे पर थूकना चाहता हूं और उनसे अपने आपको सुधारने को कहना चाहता हूं...मैं उन्हें चेताना चाहता हूं कि जनता उन्हें डराएगी और पीटेगी।
हालांकि एनडीटीवी से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करते और सोमनाथ भारती को भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि वह पार्टी के अंदर इस मुद्दे को उठाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोमनाथ भारती, आम आदमी पार्टी सरकार, दिल्ली के कानून मंत्री, दिल्ली सरकार, अरुण जेटली, हरीश साल्वे, अरविंद केजरीवाल का धरना, Somnath Bharti, Delhi Law Minister, Aam Aadmi Party Government, Arvind Kejriwal On Dharna, Arun Jaitley, Harish Salve