विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

सहवाग की जाट आंदोलनकारियों से अपील, हिंसा छोड़ें, अपनी मांग संवैधानिक तरीके से रखें

सहवाग की जाट आंदोलनकारियों से अपील, हिंसा छोड़ें, अपनी मांग संवैधानिक तरीके से रखें
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जाटों से आरक्षण के लिये उग्र आंदोलन बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज के लोग रक्षक हैं, विध्वंसक नहीं।

सहवाग खुद जाट हैं, उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं अपने सभी भाइयों से हिंसा छोड़ने और अपनी मांग संवैधानिक तरीके से पेश करने की अपील करता हूं। हम रक्षक हैं, विध्वंसक नहीं।' उन्होंने कहा, 'हमने अपने देश को गौरवान्वित किया है, भले ही यह सेना हो या खेल। हमारे उत्साह का इस्तेमाल देश के लिये अच्छे काम करने में होना चाहिए।'<
गौरतलब है कि जाट आरक्षण की मांग कर रहे हैं जबकि कई नेता जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर शामिल हैं, उनसे शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। जाट आंदोलन के कारण रोहतक, जींद, भिवानी, झज्जर, सोनीपत और हिसार में सामान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, जाट आंदोलन, हिंसा, Virender Sehwag, Jat Agitation, Constitutional Manner, संवैधानिक तरीके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com