महाराष्ट्र से बीजेपी सांसद नवनीत राणा ( BJP MP Navneet Rana) और इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ को सशस्त्र बलों की ‘वीआईपी' सुरक्षा मुहैया कराई गई है. नवनीत राणा को ये वीआईपी सिक्योरिटी उनके उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के एक दिन पहले मिली है. महाराष्ट्र की अमरावती सीट से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया की गई है. इसके तहत सीआईएसएफ (CISF) के लगभग तीन से चार कमांडो उनकी सुरक्षा में रहेंगे. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को सांसद और उनके पति एवं विधायक रवि राणा को नोटिस जारी कर कानून-व्यवस्था के हालात में बाधा नहीं डालने को कहा था. दोनों ने 23 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर 'हनुमान चालीसा' का पाठ करने का ऐलान किया है.
दरअसल, शिवसेना के विरोध और मुंबई पुलिस के नोटिस के बाजवूद अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति एवं विधायक रवि राणा ने शुक्रवार को कहा कि वे यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर ‘हनुमान चालीसा' का पाठ करेंगे.दोनों नेताओं ने संवाददाताओं को बताया कि वे शनिवार को उपनगरीय बांद्रा में ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर पहुंचेंगे. मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को नोटिस जारी कर कहा कि वे कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित न करें.
रवि राणा ने कहा कि उन्होंने मांग की थी कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हनुमान जयंती पर महाराष्ट्र को संकट से मुक्त करने और राज्य की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें, लेकिन शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने इससे इनकार कर दिया था.
उन्होंने कहा, ‘हम वहां (मातोश्री) कल हनुमान चालीसा का पाठ करने जाएंगे. हम पुलिस का सहयोग करेंगे. मैंने अपने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मुंबई में कानून-व्यवस्था भंग न हो. पुलिस और लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं