विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2011

बिहार में अगवा 11 ग्रामीणों को नक्सलियों ने रिहा किया

मुंगेर के करैली गांव में शनिवार को हमले के दौरान नक्सलियों ने जिन 11 ग्रामीणों को अगवा किया था, उन्हें देर रात रिहा कर दिया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
Munger: बिहार के मुंगेर जिले के धरहारा थाना अंतर्गत करैली गांव में शनिवार को किए गए हमले के दौरान नक्सलियों ने जिन 11 ग्रामीणों को अगवा किया था, उन्हें देर रात परसाहा एवं चोरमारा गांव की सीमा पर रिहा कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने करैली गांव में शनिवार सुबह हमला कर आदिवासियों सहित छह ग्रामीणों की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा 11 अन्य को अगवा कर अपने साथ ले गए थे। अगवा किए गए ग्रामीणों में पांच किशोर भी थे। राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने बताया कि अगवा किए गए सभी ग्रामीण रिहाई के बाद अपने गांव पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस की दबिश के कारण ग्रामीणों को रिहा किया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी गई है तथा एसटीएफ और सीआरपी के सहयोग से तलाशी अभियान जारी है। भागलपुर के पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) इलाके में डेरा डाले हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, नक्सली हमला, अपहरण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com