विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2012

देशमुख की हालत नाजुक : चव्हाण और पवार चेन्नई रवाना

देशमुख की हालत नाजुक : चव्हाण और पवार चेन्नई रवाना
चेन्नई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण एवं उप-मुख्यमंत्री अजित पवार आज चेन्नई रवाना हो गए। चेन्नई के एक निजी अस्पताल में केन्द्रीय मंत्री विलाशराव देशमुख का जिगर का इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।

67 वर्षीय देशमुख का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने हालांकि और कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि देशमुख के परिवार के सदस्यों ने आग्रह किया है कि उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए और अगर जरूरी हुआ तो वह खुद सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दे देंगे।

जिगर प्रत्यारोपण करने वाले सर्जन डॉक्टर मोहम्मद रेला सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल देशमुख की देखभाल कर रहा है। देशमुख अभी सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

अस्पताल के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा था कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री की हालत स्थिर बनी हुई है और उन्हें दो दिन तक निगरानी में रखे जाने की जरूरत है। मुंबई के एक अस्पताल में उपचार करवा रहे देशमुख को गंभीर हालत में सोमवार की शाम को हवाई एम्बुलेंस के जरिये यहां लाया गया था।

प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री व्यालार रवि को मंगलवार को सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्यमों के मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अलावा देशमुख के पास इस मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vilasrao Deshmukh, विलासराव देशमुख, Vilasrao Deshmukh In Hospital, विलाराव देशमुख अस्पताल में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com