हैदराबाद:
हैदराबाद में कुत्तों को बेहद क्रूरता से मारने के दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें से एक वीडियो कुछ लड़कों द्वारा फ़िल्माया गया है, जिन्होंने तीन पिल्लों को आग के हवाले कर दिया और उन्हें एक साथ बांधने और आग की लपटों से ढंकने के लिए वे सूखी घास और टहनियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो में आग में जल रहे तीनों पिल्लों को बुरी तरह चिल्लाते हुए सुना जा सकता है।
इनमें से एक पिल्ले को आग की लपटों से बाहर आने के लिए छटपटाते और तड़पते हुए देखा गया। वीडियो को फ़िल्मा रहे लड़के को अपने दोस्तों को उत्तेजित करते हुए सुना जा सकता है।
एनिमल ऐक्टिविस्ट्स श्रेया परोपकारी और जयसिम्हा नुग्गेहल्ली ने इस बाबत मामला दर्ज कराया है। श्रेया ने NDTV से कहा, 'हमें इस घटना को लेकर कल एक शिकायत मिली और हम पुलिस के पास गए।'
अपनी शिकायत में श्रेया ने कहा है कि 'लड़के ज्वलनशील सामग्री लेकर एकत्र हुए और उन्होंने पिल्लों को जिंदा जलाकर मार दिया। इनमें से एक आरोपी ने इस पूरी घटना को फ़िल्माया और उसे अन्य अपराधियों को आग भड़काने के लिए निर्देश देते हुए सुना गया।'
वहीं दूसरा वीडियो, नामपल्ली इलाके से लिया गया, जिसमें एक व्यक्ति को बंदूक से कुत्ते पर निशाना लगाकर गोली मारते हुए देखा गया।
दो हफ्ते पहले ही, चेन्नई में दो मेडिकल छात्रों को एक इमारत की छत से कुत्ते को नीचे फेंकने और उसे फ़िल्माने की घटना के सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उन्हें थोड़ी देर बाद जमानत भी मिल गई। एनिमल ऐक्टिविस्ट्स पशु क्रूरता के खिलाफ कानून को कड़ा बनाने की मांग कर रहे हैं।
इनमें से एक पिल्ले को आग की लपटों से बाहर आने के लिए छटपटाते और तड़पते हुए देखा गया। वीडियो को फ़िल्मा रहे लड़के को अपने दोस्तों को उत्तेजित करते हुए सुना जा सकता है।
एनिमल ऐक्टिविस्ट्स श्रेया परोपकारी और जयसिम्हा नुग्गेहल्ली ने इस बाबत मामला दर्ज कराया है। श्रेया ने NDTV से कहा, 'हमें इस घटना को लेकर कल एक शिकायत मिली और हम पुलिस के पास गए।'
अपनी शिकायत में श्रेया ने कहा है कि 'लड़के ज्वलनशील सामग्री लेकर एकत्र हुए और उन्होंने पिल्लों को जिंदा जलाकर मार दिया। इनमें से एक आरोपी ने इस पूरी घटना को फ़िल्माया और उसे अन्य अपराधियों को आग भड़काने के लिए निर्देश देते हुए सुना गया।'
वहीं दूसरा वीडियो, नामपल्ली इलाके से लिया गया, जिसमें एक व्यक्ति को बंदूक से कुत्ते पर निशाना लगाकर गोली मारते हुए देखा गया।
दो हफ्ते पहले ही, चेन्नई में दो मेडिकल छात्रों को एक इमारत की छत से कुत्ते को नीचे फेंकने और उसे फ़िल्माने की घटना के सामने आने के बाद गिरफ्तार किया गया था। हालांकि उन्हें थोड़ी देर बाद जमानत भी मिल गई। एनिमल ऐक्टिविस्ट्स पशु क्रूरता के खिलाफ कानून को कड़ा बनाने की मांग कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हैदराबाद, पिल्लों को जिंदा जलाया, कुत्ते को मारा, नामपल्ली, पशु क्रूरता, Hyderabad, Dog Tortured, Dogs Killed, Puppies Burnt, Nampally, Animal Cruelty