विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

VIDEO: हादसे देखकर भी सबक नहीं लेते लोग, 7 साल की बच्ची को थमा दी स्कूटी

VIDEO: हादसे देखकर भी सबक नहीं लेते लोग, 7 साल की बच्ची को थमा दी स्कूटी
हैदराबाद में स्कूटी चलाती सात साल की बच्ची
हैदराबाद: सड़क पर सुरक्षा की हर कोशिश के बाद भी 2014 में तकरीबन एक लाख 40 हजार लोग सड़क हादसों में मारे गए। इसके बाद भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो इस मसले को गंभीरता से नहीं लेते हैं। देखें वीडियो

बच्ची के हाथ में स्कूटी का हैंडल
हैदराबाद में रहने वाले यह शख्स भी उन्हीं में से हैं, जिन्होंने स्कूटी पर खुद पीछे की सीट संभाली और बच्ची को (वो भी सात साल की) आगे बैठाया। स्कूटी में आगे बैठाने के बाद बच्ची के हाथ में स्कूटी का हैंडल थमा दिया। उन्होंने एनडीटीवी से बड़े गर्व से कहा कि वो बेटी को किसी काम से नहीं रोकते हैं। जब सड़क पर पुलिस दिखती है, तो स्कूटी का हैंडल खुद संभाल लेते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बच्ची, स्कूटी, हैदराबाद, Small Girl, Scotty, Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com