विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2019

तेलंगाना: 26 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की हत्या कर शव को किया आग के हवाले

गुरुवार को शादनगर से 30 किलोमीटर दूर एक अंडरब्रिज के नीचे महिला डॉक्टर का शव बुरी तरह से जला हुआ मिला.

तेलंगाना: 26 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की हत्या कर शव को किया आग के हवाले
नई दिल्ली:

हैदराबाद के पास बुधवार रात से लापता हुई एक 26 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक का शव गुरुवार सुबह बुरी तरह से जला हुआ मिला. तेलंगाना के शादनगर स्थित अपने घर से अस्पताल जा रही महिला पशु चिकित्सक की स्कूटी शमशाबाद में पंचर हो गई थी और यहीं से वह लापता हो गई थी. महिला ने अपनी बहन से 9 बजकर 15 मिनट पर आखिरी बार फोन से बात की थी और बताया था कि किसी ने पंचर सुधराने के लिए मदद की पेशकश की है. 

पत्नी के TikTok वीडियो बनाने से चिड़ता था पति, मना करने पर भी बनाया तो किया ऐसा

मृतका की बहन ने बताया कि उसने अपनी बहन (पशु चिकित्सक) से पास के टोल गेट पर जाकर इंतजार करने के लिए कहा था क्योंकि उसने बताया था कि जहां वह है वहां आसपास सिर्फ लोडिंग ट्रक और अनजान लोग हैं. ऐसे में उसे डर लग रहा है.   बहन ने कहा, ''मैंने उसे स्कूटी वहीं छोड़कर आ जाने के लिए भी कहा था. लेकिन जब थोड़ी देर बाद मैंने उसका फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ था.''

गुरुवार को शादनगर से 30 किलोमीटर दूर एक अंडरब्रिज के नीचे महिला पशु चिकित्सक का शव बुरी तरह से जला हुआ मिला. उसके परिवार के सदस्यों ने गले में पहने हुए एक लॉकेट की मदद से उसकी पहचान की. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं इस मामले में आरोपी एक कॉलेज छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को मीडिया के सामने पेश किया. 

दिल्ली: सौतेले पिता ने पीट-पीटकर मार डाली चार साल की बेटी

शमशाबाद के डीसीपी प्रकाश रेड्डी ने एनडीटीवी को बताया, "हमें शक है कि महिला को केरोसिन डालकर जलाया गया है. '' पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. और उन लोगों को ट्रैक करने के लिए 10 टीमों का गठन किया है, जिन्होंने महिला डॉक्टर को फंसाया और मार डाला. फिलहाल अभी तक महिला की स्कूटी भी नहीं मिली है. माना जा रहा है इससे पुलिस को अहम सुराग मिल सकते हैं.  मृतका के पिता ने इस संबंध में दोषियों को मौत की सजा दिए जाने की मांग की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
तेलंगाना: 26 वर्षीय महिला पशु चिकित्सक की हत्या कर शव को किया आग के हवाले
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com