बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रभात झा (Prabhat Jha) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीजेपी ज्वाइन करने पर उनकी नाराजगी की खबरों को निरर्थक और निराधार बताया है. उन्होंने कहा है कि इन खबरों से उनका कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस शरारतपूर्ण खबर की वे भर्त्सना करते हैं. बीजेपी से झा की कथित नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा है कि ''मेरी प्रमाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता.''
मध्यप्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा ने इस बात का खंडन किया है कि वे पार्टी से नाराज हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झा ने साफ-साफ कहा है कि उनकी निष्ठा पार्टी के साथ है. उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट करके अपना रुख साफ किया है. उन्होंने कहा है कि "मेरे बारे में जो बातें फैलाई गई हैं, झूठी और भ्रामक हैं. मैं भाजपा में हूं और भाजपा में रहूंगा."
निरर्थक और निराधार ख़बरों से मेरा कोई संबंध नहीं है।
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) March 11, 2020
इस शरारतपूर्ण खबर कि मैं भर्त्सना करता हूं।
मेरी प्रामाणिकता, नैतिकता और पार्टी निष्ठा को कोई चुनौती नहीं दे सकता।@BJP4India @BJP4MP
प्रभात झा ने ज्योतिरादित्य का बीजेपी में स्वागत किया है., उन्होंने कहा है कि ''मुझे खुशी है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी की सदस्यता स्वीकारते हुए राजमाता सिंधिया को सच्ची श्रद्धांजली दी है. भाजपा परिवार में शामिल होने पर हम उनका स्वागत करते हैं.''
इस ट्विट के बाद यह बात स्पष्ट हो गई थी कि श्री@JM_Scindia ,श्री @narendramodi जी और श्री @AmitShah जी के राष्ट्रहित में लिए गए फैसले के साथ खड़े हैं। यह ट्विट ही यह सन्देश दे रहा था की श्री@JM_Scindia भाजपा के करीब आ रहे हैं। @BJP4India @BJP4MP
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) March 11, 2020
मुझे ख़ुशी है कि श्री@JM_Scindia भाजपा की सदस्यता स्वीकारते हुए राजमाता सिंधिया को सच्ची श्रद्धांजली दी है।
— Prabhat Jha (@jhaprabhatbjp) March 11, 2020
भाजपा परिवार में शामिल होने पर हम उनका स्वागत करते हैं। @BJP4India @BJP4MP
इससे पहले खबर आई थी कि कांग्रेस के बड़े चेहरे रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से प्रभात झा नाराज हैं. प्रभात झा बीजेपी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, लेकिन लंबे समय से पार्टी में उनको अनदेखा किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश : संकट में कमलनाथ सरकार, स्पीकर के पास है कुछ वक्त; लेकिन बीजेपी बेफिक्र
VIDEO : शिवराज ने सिंधिया का स्वागत किया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं