उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)
चेन्नई:
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने आज कहा कि देश के समक्ष मौजूद विभिन्न समस्याओं के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में निवेश बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने गरीबी, बेरोजगारी, प्रदूषण, बीमारियों, शहरी-ग्रामीण खाई, स्वच्छ पेयजल के अभाव, अपराध एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को समस्याओं के रूप में गिनाया.
यह भी पढें: राज्यपाल राजनैतिक सत्ता के समानांतर केंद्र नहीं हैं : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
भारतीय अंतरराष्ट्र्रीय विज्ञान उत्सव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा एनालिटिक्स और डिजिटल विनिर्माण जैसे उभरते क्षेत्र जीवन के तौर तरीकों को बदलने जा रहे हैं. इसलिए इन क्षेत्रों का पूरा दोहन करने की जरूरत है.
VIDEO: वेंकैया नायडू आजाद भारत में जन्म लेने वाले पहले उपराष्ट्रपति : पीएम नरेंद्र मोदी
उपराष्ट्रपति ने कॉरपोरेट जगत और उद्योगपतियों से नवोन्मेषी , लीक से हटकर होने वाले अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के वास्ते विशिष्ट निधि गठित करने में हाथ बंटाने की अपील की जो लोगों के समक्ष मौजूद समस्याओं का स्थायी जवाब दे सके.
यह भी पढें: राज्यपाल राजनैतिक सत्ता के समानांतर केंद्र नहीं हैं : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
भारतीय अंतरराष्ट्र्रीय विज्ञान उत्सव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, बिग डाटा एनालिटिक्स और डिजिटल विनिर्माण जैसे उभरते क्षेत्र जीवन के तौर तरीकों को बदलने जा रहे हैं. इसलिए इन क्षेत्रों का पूरा दोहन करने की जरूरत है.
VIDEO: वेंकैया नायडू आजाद भारत में जन्म लेने वाले पहले उपराष्ट्रपति : पीएम नरेंद्र मोदी
उपराष्ट्रपति ने कॉरपोरेट जगत और उद्योगपतियों से नवोन्मेषी , लीक से हटकर होने वाले अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के वास्ते विशिष्ट निधि गठित करने में हाथ बंटाने की अपील की जो लोगों के समक्ष मौजूद समस्याओं का स्थायी जवाब दे सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं