विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

उत्तरकाशी में 30 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत

नौ लोग घायल हो गए, बरकोट से कुर्सिल गांव जा रहे थे वाहन में सवार लोग, घायलों को बरकोट के अस्पताल में भर्ती किया गया

उत्तरकाशी में 30 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से करीब 70 किलोमीटर दूर शनिवार को एक गाड़ी के खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य जख्मी हो गए.

सब-इंस्पेक्टर रवि प्रसाद कवि ने कहा कि यह हादसा शाम गौल में हुआ. वाहन में सवार लोग बरकोट से कुर्सिल गांव जा रहे थे. गाड़ी 30 मीटर गहरी खाई में गिरी. प्रसाद ने कहा कि अटोला देवी (80) और 50 साल के दलबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नौ अन्य जख्मी हो गए.

VIDEO : बस खाई में गिरी

घायलों को बरकोट के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उन्होंने बताया कि लगता है क्षमता से अधिक लोगों के गाड़ी में सवार होने की वजह से यह हादसा हुआ.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
उत्तरकाशी में 30 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com