राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया में आई उन खबरों को मिथ्या प्रचार करार दिया है जिनमें कहा गया है कि उन्होंने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के लिए किसी व्यक्ति विशेष को श्रेय देने का कथित तौर पर विरोध किया है।
उन्होंने गुरुवार रात ट्वीट किया, 'निहित स्वार्थों के कारण मिथ्या प्रचार। हम विकसित भारत के दृष्टिकोण को लेकर श्री नरेंद्र मोदीजी के साथ एकजुट हैं।' उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'पूरी तरह गलत समझा गया और तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। काफी आश्चर्यजनक है कि मीडिया ने इसे गलत समझा।'
राजे ने बुधवार को एक सार्वजनिक समारोह मे कथित तौर पर कहा था कि अगर 'कोई' सोचता है कि इस वर्ष लोकसभा चुनावों और पिछले वर्ष विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के लिए वह जिम्मेदार है तो उस व्यक्ति को 'दोबारा सोचना' चाहिए। इस टिप्पणी को मोदी पर कटाक्ष माना गया था।
राज्य भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि टेलीविजन चैनलों में उनकी टिप्पणियों को 'तोड़-मरोड़कर' पेश किया गया।
उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री राजे के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। राजे ने मोदी सरकार के हर कार्यक्रम एवं पहल का स्वागत किया है। उन्होंने पार्टी के लिए महाराष्ट्र में प्रचार भी किया।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं