विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

क्या चप्पल भी बदल सकती है 500-1000 रुपये के नोट, जयापुर गांव में चप्पलों से लगी है लाइन

क्या चप्पल भी बदल सकती है 500-1000 रुपये के नोट, जयापुर गांव में चप्पलों से लगी है लाइन
जयापुर गांव में लाइन में लगी लोगों की चप्पलें.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के गांव जयापुर, जिसे पीएम मोदी ने गोद ले रखा है, उस गांव के लोगों को भी 500-1000 के नोटबंदी के सरकार के आदेश के बाद काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोगों ने चप्पल से लाइन लगाई है. चप्पल पर अपने नाम की स्लिप भी लगा रखी है जिससे कोई गफलत न हो.
 


तस्वीर में लाइन में लगी चप्पलें दरअसल पुराने 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए लगी हैं. जी हां, आप सोच सकते हैं कि आखिर चप्पल कैसे नोट बदलेगी पर ये सच है, लोग सुबह 5 बजे से ही लाइन में लगे है 500, 1000 के पुराने नोट बदलने के लिए. खड़े-खड़े थक जाते हैं लिहाजा लाइन में अपनी चरण पादुका या कहें चप्पलों को ही लगा दे रहे हैं.
 

बिल्कुल वैसे ही जैसे रामायण काल में जब राम वन चले गए थे तो भरत ने उनकी खड़ाऊँ (लकड़ी की चप्पलें) रखकर 14 वर्ष राज पाठ किया था. तो भला इनकी चप्पल रोजमर्रा की ज़रूरतों के लिए कैसे नहीं 14 घंटे लाइन में लग सकती हैं.
 

इस लाइन में कई तरह की कहानी भी है. किसी लड़की को स्कूल जाने के लिए पैसा चाहिये तो किसी के घर में शादी है.
 


लोगों को लग रहा है कि नोट नहीं मिलेगा तो ज़िन्दगी ठप पड़ जाएगी. शहरों में तो कार्ड की स्वैपिंग हो जा रही है. पर इन्हें जिस गांव के बाजार से सामान खरीदना है वहां स्वैपिंग नहीं है.
 


लिहाजा लाइन में लग कर नोट बदलना ही एकमात्र उपाय है. पहले कमाने की ज़द्दोज़हद थी और अब नोट बदलने की है.
 

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में पहले बैंक नहीं था. मोदी जी ने जब इस गांव को गोद लिया तो बैंक आ गया.
 

अब ये बैंक आस-पास के चार-पांच गांव के लिए बड़ा सहारा बन गया है. जाहिर है जब 500 और 1000 का नोट बंद हुआ तो नोट बदलने के लिए लोग यहां भीड़ तो लगाएंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एटीएम, बैंक, वाराणसी, जयापुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, ATM, Bank, Denomination Ban, Jayapur, Prime Minister Narendra Modi, Varanasi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com