उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक और मुसीबत सामने आ खड़ी हो गई है. भारत चीन सीमा के पास राज्य की नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. उत्तराखंड में चमोली जिले की नीति घाटी की सीमा से सटे इलाके में शुक्रवार को हिमस्खलन हुआ है. इस प्राकृतिक आपदा से 384 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं अब तक 10 लोगों के शव भी बरामद हुए हैं, जबकि अभी भी दो दर्जन लोग लापता बताये जा रहे है.मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन से बात करके शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है. इलाके में काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. घटना स्थल से बर्फ हटाने और रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है.
सेना और SDRF से मिली जानकारी के मुताबिक बर्फीली तूफान वाली जगह पर बॉर्डर रोड्स के मजदूरों के दो कैम्प मौजूद थे. यहां पर पुल निर्माण का काम चल रहा था. जब तूफान आया उस वक्त मौसम बहुत खराब था. लगातार पांच दिनों भारी बारिश और बर्फबारी हो रही थी. मौसम के बहुत अधिक खराब और बर्फबारी की वजह से कई जगहों पर रास्ता बंद हो गया था. इस वजह से राहत और बचाव टीम को पहुंचने में काफी वक्त लगा. इस जगह से सेना का कैंप करीब तीन किलोमीटर दूरी पर है. खबर मिलते ही सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है पर पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम इनकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है. संचार सुविधा न होने के कारण सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है.
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी साझा करते अलर्ट जारी किया है. उन्होंने बताया कि वह लगातार जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हैं. सीएम रावत के अनुसार जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं. साथ ही एनटीपीसी और अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये. मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी बात हो चुकी है उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है.
नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है। मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूँ।
— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 23, 2021
वहीं राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने ग्लेशियर टूटने की जानकारी साझा करते हुए बताया कि खराब मौसम के कारण अभी सही स्थिति की जानकारी नही हो पा रही है. टीमों को स्थिति का जायज़ा लेने के लिए रवाना कर दिया गया है. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वह मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. सिंह ने ट्वीट किया, ' मैं परिस्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हूं. हमारे अधिकारी सतर्क हैं और सचिव स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एक दल हालात पर निगरानी रख रहा है.'.
इनपुट एजेंसी भाषा से भी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं