
उत्तरकाशी के धराली इलाके में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे घर, होमस्टे और होटल बह गए और कम से कम चार लोगों की जान चली गई. इस आपदा में कई लोग मलबे और कीचड़ में दब गए हैं. एक्ट्रेस सारा अली खान इस खबर से बेहद परेशान हैं और उत्तराखंड में आई इस त्रासदी के बीच सभी की सुरक्षा और सेहत के लिए प्रार्थना कर रही हैं. सारा ने मंगलवार (5 अगस्त) देर रात अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट लिखकर प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सारा ने लिखा, "उत्तराखंड में हुई इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है. सभी की सुरक्षा, शक्ति और स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करती हूं."
एक स्टोरी में, उन्होंने उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा बचाव अभियान में मदद के लिए जारी किए गए आपातकालीन नंबर शेयर किए.

सारा अली खान ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया ये मैसेज
सारा का उत्तराखंड से एक खास नाता है. उन्होंने अपनी पहली फीचर फिल्म केदारनाथ, जिसमें दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत भी थे, की शूटिंग यहीं की थी. यह फिल्म 2013 में उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ पर आधारित है, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे. सारा तब से कई बार वहां जा चुकी हैं.
उत्तरकाशी में क्या हुआ ?
मंगलवार (5 अगस्त) को बादल फटने से धराली के ऊंचाई वाले गांवों में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई घर बह गए. धराली गंगोत्री जाने वाले रास्ते का मुख्य पड़ाव है और यहाँ कई होटल, होम स्टे और रेस्टोरेंट हैं. अचानक बाढ़ ने खीर गंगा नदी के किनारे बसे कई गांवों को अपनी चपेट में ले लिया. अधिकारियों ने बताया कि सेना, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय पुलिस के जवानों ने आधी रात तक 70 लोगों को बचाया, जबकि लगातार बारिश और दुर्गम इलाके ने उनके प्रयासों में बाधा डाली. इस भीषण तबाही ने 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ और 2021 में ऋषिगंगा आपदा की भयावह यादें ताजा कर दीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं