विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2020

उत्‍तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ PM को पत्र लिखने वाले लखीराम जोशी BJP से निलंबित

जोशी ने मुख्यमंत्री के बारे में पत्र में लिखा था कि राज्य में उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार पनपा और इनके रहते बीजेपी की चुनाव में वापसी मुश्किल है.

उत्‍तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ PM को पत्र लिखने वाले लखीराम जोशी BJP से निलंबित
लखीराम जोशी को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया है
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पत्र में कहा था, उनके कार्यकाल में भ्रष्‍टाचार पनपा
सीएम पर भी भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए थे
कहा था, उनके रहते बीजेपी की राज्‍य में वापसी मुश्किल
नैनीताल:

उत्‍तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत (Trivendra Singh Rawat) के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता लखीराम जोशी (Lakhiram Joshi) को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया गया. जोशी ने मुख्यमंत्री के बारे में पत्र में लिखा कि राज्य में उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार पनपा और इनके रहते बीजेपी की चुनाव में वापसी मुश्किल है.

 CM त्रिवेंद्र रावत को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हाईकोर्ट के CBI जांच के फैसले पर फिलहाल लगाई रोक

11 नवंबर को पीएम को लिखे गए पत्र में जोशी ने कहा है, 'उत्‍तराखंड में बीजेपी की सरकार को बने तीन वर्ष हो चुके हैं, इन तीन वर्षों में मुख्‍यमंत्री के रूप में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनेक बार अपने विवादास्‍पद निर्णयों से उत्‍तराखंड की सरकार और बीजेपी को शर्मसार किया है. पत्र में सीएम पर भ्रष्‍टाचार के लिप्‍त होने का आरोप भी लगाया गया था और कहा गया था था कि ऐसे मामलों को संज्ञान में लिया जाना जरूरी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: