विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2013

उत्तराखंड: बचाए गए लोगों पर दावा करने के लिए भिड़े कांग्रेस-टीडीपी के नेता

देहरादून: उत्तराखंड त्रासदी पर राजनीति नई बात नहीं रही, लेकिन बचाए गए लोगों की सहानुभूति लेने की होड़ में बुधवार को टीडीपी सांसद रमेश राठौर और कांग्रेस सांसद हनुमंत राव देहरादून हवाई अड्डे पर भिड़ गए।

बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश से उत्तराखंड में तीर्थयात्रा पर आए लोगों के एक बचाए गए जत्थे के साथ हैदराबाद की उड़ान भरने के लिए दोनों ही दल के नेता देहरादून हवाई अड्डे पर धक्का मुक्की करते देखे गए।

पिछले 12 दिनों से प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे उत्तराखंड में लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए देश के तमाम दलों और नेताओं में होड़ से मची हुई है।

हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड का दौरा किया और उन्हें प्रभावित इलाकों तक नहीं जाने दिया गया, वहीं कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बिना रोके-टोके हर जगह जाने की छूट रही।

इतना ही नहीं, नरेंद्र मोदी के बचाव कार्य में सहयोग पर तमाम भ्रमित करने वाली मीडिया रिपोर्टें आई जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उनपर हमला साधा तो भाजपा को सफाई देनी पड़ी।

हाल ही में टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि बचाव कार्य में आंध्र के लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेदेपा, टीडीपी, कांग्रेस, उत्तराखंड त्रासदी, टीडीपी सांसद, रमेश राठौर, कांग्रेस सांसद, हनुमंत राव TDP, Congress, Uttarakhand Disaster, Hanumant Rao, Ramesh Rathore
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com