विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

उत्तराखंड में भाजपा विधायक गणेश जोशी ने लाठी से घोड़े की टांग तोड़ने के आरोप से किया इनकार

उत्तराखंड में भाजपा विधायक गणेश जोशी ने लाठी से घोड़े की टांग तोड़ने के आरोप से किया इनकार
प्रदर्शन के दौरान घायल घोड़ा (फाइल फोटो)
देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा विधायक गणेश जोशी ने लाठी से घोड़े की टांग तोड़ने से इनकार किया है। एनडीटीवी से बात करते हुए जोशी ने कहा कि उन्होंने घोड़े की टांग नहीं तोड़ी है। उन्हें कहीं भी ऐसा करते नहीं देखा जा सकता है जिससे घोड़े की टांग टूटी हो। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि घोड़ा जमीन पर जब गिरा तब वे वहां नहीं थे।

उधर, देहरादून के एसएसपी सदानंद दाते ने कहा है कि बीजेपी विधायक समेत कई लोगों पर केस दर्ज किया गया है। दाते ने बताया कि घोड़ा भी हमारा सिपाही होता है और वह वहां पर ड्यूटी पर तैनात था। उन्होंने बताया कि किसी ने घोड़े की लमाग खींची जिसकी वजह से घोड़ा गिर गया। उन्होंने यह भी साफ किया कि घोड़े को लाठी मारने से चोट नहीं लगी। उन्होंने बताया कि 2006 में घोड़ा खरीदा गया था।

बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा ने विधानसभा घेराव के लिए सोमवार को अपनी पूरी ताकत लगा दी। बड़ी संख्या में पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा पर जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस और भाजपा की झड़प के बीच भाजपा विधायक को इतना गुस्सा आया कि मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात अश्व दल में शामिल घोड़ों की ताबड़तोड़ लाठियां भांजनी शुरू कर दी।

इस दौरान भाजपा के बाकी कार्यकर्ताओं ने घोड़े की लगाम खींच कर उसे जमीन पर गिरा दिया। घटना के बाद घायल घोड़े को वेटेनरी एम्बुलेंस के जरिये ले जाया गया। आजकल विधानसभा का सत्र जारी है जो कि 21 मार्च तक चलेगा, और दिन प्रतिदिन भाजपा अपना उग्र प्रदर्शन करती आ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com