लखीमपुर मामले में सामने आया नया वीडियो, किसानों को रौंदती दिखी मंत्री की तेज रफ्तार SUV

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से वायरल वीडियो की एक नई क्लिप सामने आई है. इस क्लिप में साफ दिखाई दे रहा है कि मंत्री की तेज रफ्तार एसयूवी सड़क पर चल रहे किसानों को रौंदते हुए आगे निकल गई.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) से वायरल वीडियो की एक नई क्लिप सामने आई है. इस क्लिप में साफ दिखाई दे रहा है कि मंत्री की तेज रफ्तार एसयूवी सड़क पर चल रहे किसानों को रौंदते हुए आगे निकल गई. वीडियो में दिख रही काली एसयूवी को केंद्रीय मंत्री ने अपने परिवार के होने की पुष्टि की है. वीडियो मंत्री और उनके बेटे के दावों का खंडन करता प्रतीत होता है. मंत्री ने दावा किया था कि उनके महिंद्रा थार पर हमला किया गया था. वीडियो में कार पर कोई पत्थर या लाठी नहीं फेंकी गई. ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिसके परिणामस्वरूप कम से कम चार किसानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

वीडियो देखकर यही लग रहा है कि ड्राइवर अच्छी तरह से नियंत्रण में है और जानबूझकर तेज गति से एसयूवी चला रहा है. जिसकी चपेट में आकर कम से कम चार किसानों की मौत हो गई और सड़क पर मार्च कर रहे कई लोग जख्मी हो गए.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने कारों पर हमला कर दिया और काफिले में सवार चार लोगों को पीट-पीट कर मार डाला.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ेंः