विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2015

यूपी के बहराइच में इस 'टल्ली हसीना' से परेशान है पुलिस

यूपी के बहराइच में इस 'टल्ली हसीना' से परेशान है पुलिस
प्रतीकात्मक चित्र
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के पुलिस महकमे के लिए एक युवती सिरदर्द बनी हुई है। लोग इसे टल्ली हसीना के नाम से जानते हैं। यह युवती जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन माह में कई बार नशे की हालत में हंगामा करती हुई पाई गई।

एक बार फिर जिले के पयागपुर इलाके में यह युवती नशे की हालत में झाड़ियों में पड़ी मिली। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि नशे में होने के चलते युवती ने पुलिस को भी बुरा-भला कहा और फिर थोड़ी देर बाद वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकली।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवती नशे की लती है, इसे कई बार नशे की हालत में पकड़ा गया है।

पिछले महीने यह युवती जब नशे की हालत में दरगाह इलाके में पड़ी थी, उसी दौरान चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। संयोगवश गश्त कर रही पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस ने चारों को धर दबोचा और जेल भेज दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बहराइच, टल्ली हसीना, Uttar Pradesh, Beharaich, Talli Hasina