विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2021

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 11 और लोगों की मौत, 1230 नए मरीज आए सामने

Uttar Pradesh Coronavirus Updates: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8811 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 11 और लोगों की मौत, 1230 नए मरीज आए सामने
Uttar Pradesh Coronavirus Updates: यूपी में अब तक 8811 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है
लखनऊ:

Uttar Pradesh Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (COVID-19) संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई तथा 1230 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 11 और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8811 हो गई है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा चार मरीजों की मौत राजधानी लखनऊ में हुई है. इसके अलावा कानपुर और प्रयागराज में दो-दो तथा वाराणसी, मुजफ्फरनगर और चंदौली में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 1230 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 361 नए मरीज राजधानी लखनऊ में मिले हैं. इसके अलावा वाराणसी में 116, कानपुर में 97 और प्रयागराज में 56 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मुंबई में कोरोना के मामलों में इजाफे के पीछे वायरस का एक वेरिएंट : NDTV से बोले BMC चीफ

उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्य में 66,443 नमूनों की जांच की गई. प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक 56 लाख 65 हजार लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. इनमें से 46 लाख 75 हजार लोगों को टीके की पहली खुराक, जबकि नौ लाख 90 हजार लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि अब तक आठ लाख 90 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. इनमें से पांच लाख को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है. उन्होंने बाकी बचे स्वास्थ्यकर्मियों से टीके की दूसरी खुराक लगवाने की अपील की.

दिल्ली में कोरोना के 1800 से ज्यादा नए मामले, 13 जनवरी के बाद एक दिन में सर्वाधिक मौतें

प्रसाद ने बताया कि इसी तरह सात लाख 59 हजार अग्रिम मोर्चा के कर्मियों को टीका लगाया गया है. उनमें से चार लाख पांच हजार लोगों ने ही टीके की दूसरी खुराक ली है.

गौरतलब है कि राज्य सरकार कोविड-19 टीकाकरण पर खास जोर दे रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आदेश दिया था कि सभी सरकारी और निजी कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए एक दिन की छुट्टी की अनुमति दी जाए. प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का काम एक अप्रैल से शुरू होगा.

कोरोना वायरस: लगातार सातवें दिन सामने आए 50 हजार से ज्यादा मामले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com