दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में आज फिर तेजी देखने को मिली है. बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,819 नए मामले सामने आए तथा 11 और मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. 13 जनवरी के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 13 जनवरी को 11 मौत रिपोर्ट हुई थी. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद अब बढ़कर 6,62,430 हो गई है. अब तक कुल 11,027 लोगों की वायरस की वजह से जान जा चुकी है. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.71 प्रतिशत पर पहुंच गया है.
दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 21 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा हो गई है. राजधानी में कुल एक्टिव मामले बढ़कर 8838 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 399 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 6,42,565 मरीज वायरस को मात देने में सफल हुए हैं. रिकवरी रेट 97 प्रतिशत पर है जबकि एक्टिव मरीज 1.33 फीसदी हैं. वहीं डेथ रेट यानी मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है.
टेस्टिंग की बात की जाए तो राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 67,070 टेस्ट होने के साथ अब तक कुल 1,45,75,662 नमूनों की जांच की जा चुकी है. कंटेनमेंट जोन की संख्या 2000 के पार चली गई है. कुल कन्टेनमेंट जोन का आंकड़ा 2009 है.
पिछले 24 घंटे में नए मामले- 1819
अब तक कुल मामले- 6,62,430
पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 399
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 6,42,565
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 11
अब तक हुई कुल मौत- 11,027
एक्टिव मामले- 8838
वीडियो: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच दिल्ली के कुछ अस्पतालों में ICU,वेंटिलेटर की किल्लत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं