RSS के सह संपर्क प्रमुख के घर गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद 9 गिरफ्तार  

कुछ माह पहले ही आरोपित दिल्ली की तिहाड़ जेल से पेरोल पर बाहर आए थे. सभी आरोपितों की आयु 21 से 26 के बीच है. करीब दस दिन पहले विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर खोड़ा में नितिन की चाऊमीन की ठेली पर लूटपाट की योजना बनाई थी.

RSS के सह संपर्क प्रमुख के घर गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद 9 गिरफ्तार  

ये बदमाश गाजियाबाद में ज्वेलरी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं, इन पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

नोएडा:

दिल्ली से सटे नोएडा की सेक्टर-58 पुलिस ने गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर की गई लूट का खुलासा किया है. सेक्टर-55 में रहने वाले प्रिंटिंग प्रेस मालिक और आरएसएस के सह संपर्क प्रमुख कर्णवीर अनेजा के घर 27 जुलाई को यह वारदात हुई थी. उनकी तीन बेटियों और एक घरेलू सहायिका को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लुटेरों ने 3 लाख की नकदी और लाखों रुपये की ज्वेलरी लूट ली थी. पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-62 के पास पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं छह बदमाशों को सेक्टर-54 स्थित जंगल के पास से गिरफ्तार किया गया है. घटना में शामिल एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.  

विक्रम, कुशाल शर्मा, सचिन, नितिन, रोहित और विशाल को पुलिस ने सेक्टर-54 स्थित जंगल के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि इनके तीन साथियों विष्णु, मोनू उर्फ आमिर हुसैन उर्फ बाबा और गौतम को सेक्टर-62 के पास मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है.  एक बदमाश हिमांशु मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है. नोएडा ज़ोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि मामले की जांच के लिए पांच टीम गठित की गई थी. करीब 150 सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, 25 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ और लोकल इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार घटना का पर्दाफाश किया जा सका है.

डीसीपी ने बताया कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के अनुसार मोनू, हर्षित, विष्णु व विक्रम घर के अंदर घुसे थे और वारदात को अंजाम दिया था. वहीं विशाल, नितिन, सचिन, रोहित, कुशाल व गौतम ने घर के बाहर अलग-अलग जगह खड़े होकर रेकी की थी. ये बदमाश गाजियाबाद में ज्वेलरी लूट के मामले में जेल जा चुके हैं और इनपर 12 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुछ माह पहले ही आरोपित दिल्ली की तिहाड़ जेल से पेरोल पर बाहर आए थे. सभी आरोपितों की आयु 21 से 26 के बीच है. करीब दस दिन पहले विशाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर खोड़ा में नितिन की चाऊमीन की ठेली पर लूटपाट की योजना बनाई थी.