
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया (Representational Image)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इलाके में तनाव का माहौल
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी सस्पेंड
आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, शामली के एसपी अजय कुमार ने टि्वटर पर लिखा कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया. आरोपी की पहचान हाशीम, रिफू, सदाकत, वसार, सहादत और आमीर के रूप में की गई है, उनके खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव देखने को मिला है, ऐसे में प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है.
दिल्ली में बैट्री चोरी के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर शख़्स की हत्या की, एक आरोपी गिरफ्तार
बता दें, हाल ही में दिल्ली में भी बेकाबू भीड़ ने एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. शनिवार रात दिल्ली के उत्तम नगर में बैट्री चोरी के शक में बेकाबू भीड़ ने 3 लोगों की इतनी पिटाई की कि एक की मौत हो गयी, जबकि 2 लोग अब भी अस्पताल में ज़िन्दगी के लिए जंग लड़ रहे हैं. पेशे से ऑटो ड्राइवर अविनाश कुमार शनिवार रात को उत्तम नगर के पास खड़े थे. तभी 2 लोग आए और मोहन गार्डन की तरफ ऑटो बुक करके ले गए. मोहन गार्डन के पास ऑटो रुकवाकर किसी सामान को लाने की बात कहकर ऑटो वाले को इंतज़ार करने को कह गए. इतनीं देर में ऑटो ड्राइवर टॉयलेट करने चला गया. जब वो वापस लौटा तो देखा कि भीड़ उन दोनों की पिटाई कर रही थी. दोनों आरोपियों ने भीड़ को बताया कि ऑटो चालक अविनाश उनका सरगना है. बस फिर क्या था, भीड़ ने अपना सारा गुस्सा ऑटो ड्राइवर अविनाश पर उतार दिया और उसकी जमकर पिटाई की. भीड़ ने अविनाश को इतना इतना पीटा की अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
दिल्ली: बच्चे का किडनैप कर उसे खाने के शक में उग्र हुई भीड़ का हमला, 6 अफ्रीकियों को पुलिस ने छुड़ाया
बरेली में भैंस चोरी पर मॉब लिंचिंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं