
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Corona Virus Cases) के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 25 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में करीब दो हजार नए मामले भी सामने आए हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से 25 और मरीजों ने दम तोड़ा है. इससे राज्य में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6983 हो गई है. प्रसाद के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 1979 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसी दौरान 2465 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं. उत्तर प्रदेश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.33 प्रतिशत हो गई है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 4,77,895 मामले आ चुके हैं. इनमें से 4,46,054 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं. राज्य में इस वक्त 24858 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में बुधवार को 138027 नमूनों की जांच की गई. उत्तर प्रदेश में अब तक एक करोड़ 45 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं