उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ एक नया भारत बनाने के पथ पर आगे बढ़ चुके हैं. पीएम मोदी के साथ कदमताल करते हुए दो तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे जारी किया है.
योगी ने लिखा है, "हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है."
'बिल बनते हैं, बिगड़ते हैं, फिर वापस आ जाएंगे...' : कृषि कानूनों की वापसी पर BJP सांसद साक्षी महाराज
उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनावों से पहले प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय राज्य के दौरे पर हैं. रविवार (21 नवंबर) को वह लखनऊ में हैं. माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों नेताओं (पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ) के बीच बातचीत हुई और उसी दौरान दोनों नेताओं ने साथ कदमताल करते हुए तस्वीरें खिंचवाई हैं. बाद में मुख्यमंत्री ने उसे सोशल मीडिया पर साझा किया.
दो दिन पहले प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के महोबा में सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया था. इसके अलावा वो झांसी में राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व में सम्मिलित हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं