कृषि कानूनों ( FARM LAWS) की वापसी के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ( PM MODI) ने बिल तथा राष्ट्र दोनों में से एक को चुना है. पीएम मोदी और भाजपा ( BJP) के लिए राष्ट्र प्रथम है.
कृषि कानून वापसी : वाहन चालकों को जगी उम्मीद, अब बॉर्डर पर रास्ता नहीं बदलना पड़ेगा
सांसद ने कहा कि मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वालों के मंसूबों पर पीएम ने अच्छा प्रहार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर प्रतिक्रया देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
#WATCH | BJP MP Sakshi Maharaj says, "Bills(Farm Laws)have got nothing to do with polls...For PM Modi, nation comes first. Bills come, they're repealed, they can come back, they can be re-drafted. I thank PM that he chose nation over Bill&dealt a blow to wrong intentions."(20.11) pic.twitter.com/IIs8QCp4ty
— ANI UP (@ANINewsUP) November 21, 2021
सांसद ने कहा कि तथाकथित किसानों के अपवित्र गठजोड़ के मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद, खालिस्तान जिंदाबाद' जैसे अपवित्र नारे लग रहे थे. बिल बनते हैं, बिगड़ते हैं, वापस आ जाएंगे. दोबारा बिल बनाने में कोई देर नहीं लगती. पीएम ने बड़े दिल, बड़े मन का परिचय दिया है. मोदी और योगी का कोई तोड़ नहीं है. उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार भाजपा बनाएगी.
कृषि कानून वापसीः ''काले कानूनों का फायदा नहीं बता पाए प्रधानमंत्री'', कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं एक सवाल पर कि क्या मोदी सरकार ने यूपी आगामी चुनावों में हार को देखते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी में भाजपा की 300 से ऊपर सीटें आएंगी. बिल का चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.
देश प्रदेश: किसान तय समय पर ही करेंगे सभी कार्यक्रम, 29 को किया जाएगा संसद मार्च
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं