विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

अमेरिका ने जीएसटी की तारीफ की, कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था काफी उम्मीदों भरी

अमेरिका ने जीएसटी की तारीफ की, कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था काफी उम्मीदों भरी
प्रतीकात्मक चित्र
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रित्जकर आ रही हैं भारत दौरे पर
दोनों देशों के बीच व्यापार 109 अरब डॉलर तक पहुंचा
2005 में द्विपक्षीय व्यापार मात्र 37 अरब डॉलर था
वाशिंगटन: भारत के साथ व्यापार संबंधों में मजबूती से उत्साहित अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 109 अरब डॉलर तक पहुंच गया है और जीएसटी सहित अन्य नए सुधारों के चलते यह आगे और बढ़ेगा.

हालांकि अमेरिका ने इसके साथ ही अमेरिकी कंपनियों की भारत में कारोबार माहौल से जुड़ी चिंताओं को भी रेखांकित किया है. अमेरिका की वाणिज्य मंत्री पेन्नी प्रित्जकर ने कहा कि पर्यटन-यात्रा और प्रांतीय स्तर पर जुड़ाव दो नए क्षेत्र हैं, जो 2017 में दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक सहयोग को मजबूत बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे.

उन्होंने कहा कि ओबामा सरकार ने इस रिश्ते की संभावनाओं के समुचित दोहन की दिशा में बीते साढ़े सात साल में उल्लेखनीय प्रगति की है. यह दुनिया में सबसे बड़ी वाणिज्यिक भागीदारी में से एक हो सकती है. अमेरिकी मंत्री ने कहा, 'हमारे दोनों देशों के बीच अच्छे व्यापारिक और निवेश संबंध हैं. भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2015 में 109 अरब डॉलर रहा है, जो 2005 में मात्र 37 अरब डॉलर था.

पेन्नी ने कहा, 'अमेरिकी और भारतीय कंपनियां दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में रिकॉर्ड स्तर पर निवेश कर रही हैं. वर्ष 2015 में भारत में अमेरिकी निवेश 28 अरब डॉलर से अधिक रहा, जबकि अमेरिका में भारतीय निवेश 11 अरब डॉलर से अधिक के स्तर पर पहुंच गया है. यहां तक कि भारतीयों के स्वामित्व वाली कंपनियां अमेरिका में 52,000 लोगों को नौकरी मुहैया कराती हैं.'

उन्होंने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राष्ट्रीय दिवाला एवं शोधन कानून, प्रत्यक्ष विदेशी नियमों में ढील समेत मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी सुधार एजेंडे से आने वाले सालों में आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे.

पेन्नी ने कहा कि दोनों देश साथ में मिलकर ज्यादा प्राप्त करने की क्षमता रखते हैं. आने वाले वर्षों में यात्रा-पर्यटन एवं प्रांतीय संबंधों को लेकर वह अधिक उत्साहित भी हैं. पेन्नी सोमवार से तीन दिन की भारत यात्रा पर जा रही हैं. इस दौरान वह भारतीय उद्यमियों से मुलाकात करेंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-अमेरिका संबंध, भारत-अमेरिका आर्थिक संबंध, जीएसटी, भारतीय अर्थव्यवस्था, पेन्नी प्रित्जकर, India-US Ties, GST, Indian Economy, Penny Pritzker