भारत आज अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अमेरिका ने भारत को शुभकामनाएं दी हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने भारत को स्वतंत्रता दिवस के अवसर को बधाई देते हुए कहा कि भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच साझेदारी पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. साथ में, हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि हमारे दो महान और विविध लोकतंत्र हर जगह लोगों के लिए काम कर सकते हैं.
बाइडन ने एक बयान में कहा, "मैं उन सभी लोगों को बधाई देता हूं, जो भारत में, अमेरिका में और पूरी दुनिया में, स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. उन सभी लोगों को एक सुरक्षित और खुशहाल भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकानमाएं."
अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा, "भारत ने महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता की अपनी लंबी यात्रा पूरी की. दशकों से, 40 लाख से अधिक भारतीय-अमेरिकियों के एक जीवंत समुदाय सहित हमारे लोगों के बीच संबंधों ने हमारी साझेदारी को मजबूत किया है."
टाइम्स स्क्वायर पर फहराया जाएगा अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा
भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, अमेरिका में एक प्रमुख भारतीय प्रवासी संगठन 15 अगस्त को यहां टाइम्स स्क्वायर पर अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा फहराएगा. फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन - न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट, 15 अगस्त को टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा फहराने के साथ शुरू होने वाले दिन भर के समारोहों की मेजबानी करेंगे.
टाइम्स स्क्वायर पर पहला भारत दिवस बिलबोर्ड 24 घंटे के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को भारतीय तिरंगे के रंगों में रौशन किया जाएगा और दिन का अंत हडसन नदी पर एक शानदार क्रूज के साथ होगा जिसमें शीर्ष सरकारी अधिकारी, विशिष्ट अतिथि और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्य भाग लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं