
जयपुर:
जयपुर में कांग्रेस के सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने एनडीए के मुकाबले अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि हमें जनता तक सरकार द्वारा किए गए कामों की सही जानकारी पहुंचानी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे काम का सही ढंग से प्रचार नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को यह आश्वस्त करना होगा कि हम उनकी अपेक्षाओं को समझते हैं और उसे पूरा करेंगे। मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने कांग्रेस के 2004 और 2009 के चुनावी घोषणापत्रों में किए गए अधिकतर वादों को पूरा किया है और हम समावेशी विकास लाने पर जोर देते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों और वंचितों के विकास पर खास ध्यान दिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है। हमारे प्रयास आने वाले सालों में बड़े परिणाम दिखाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 फीसदी रही, जबकि आर्थिक मंदी के दौर में भी हमने आठ फीसदी से अधिक की वृद्धि दर हासिल की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है और हमारा मकसद देश की तरक्की है।
उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को यह आश्वस्त करना होगा कि हम उनकी अपेक्षाओं को समझते हैं और उसे पूरा करेंगे। मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने कांग्रेस के 2004 और 2009 के चुनावी घोषणापत्रों में किए गए अधिकतर वादों को पूरा किया है और हम समावेशी विकास लाने पर जोर देते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों और वंचितों के विकास पर खास ध्यान दिया है और ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है। हमारे प्रयास आने वाले सालों में बड़े परिणाम दिखाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में देश की आर्थिक वृद्धि दर 5.5 फीसदी रही, जबकि आर्थिक मंदी के दौर में भी हमने आठ फीसदी से अधिक की वृद्धि दर हासिल की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती है और हमारा मकसद देश की तरक्की है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चिंतन शिविर, मनमोहन सिंह, जयपुर कांग्रेस सम्मेलन, Chintan Shivir, Jaipur Congress Meet, Manmohan Singh