Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएस अधिकारियों की तैनाती आमतौर पर संवर्ग पदों पर होती है, परंतु शासन कुछ निस्संवर्ग पद घोषित कर उन पर भी तैनाती कर सकता है। सभी आईपीएस अफसरों की तैनाती के प्रस्ताव डीजीपी कार्यालय के पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा शासन को भेजा जाता है।
आईपीएस अधिकारियों की तैनाती आमतौर पर संवर्ग पदों पर होती है, परंतु शासन कुछ निस्संवर्ग पद घोषित कर उन पर भी तैनाती कर सकता है। सभी आईपीएस अफसरों की तैनाती के प्रस्ताव डीजीपी कार्यालय के पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा शासन को भेजा जाता है।
आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी कार्यालय से इन निस्संवर्ग पदों से सम्बंधित शासनादेश की जानकारी मांगी थी।
पहले तो तनूजा श्रीवास्तव, आईजी कार्मिक ने यह कहते हुए सूचना देने से मना कर दिया था कि सूचना शासन ही दे सकता है, परंतु बाद में मुख्य सूचना आयुक्त रणजीत सिंह के स्पष्ट निर्देश के बाद डीजीपी कार्यालय ने स्वीकार किया कि इस प्रकार का कोई शासनादेश उनके पास है ही नहीं।
सवाल यह है कि जब डीजीपी कार्यालय के पास निस्संवर्ग पदों की सूचना ही नहीं है, तो वह ऐसे तमाम पदों पर तैनाती के प्रस्ताव कैसे भेजता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, आईपीएस अधिकारियों का तबादला, अमिताभ ठाकुर, उत्तर प्रदेश में आईपीएस, IPS In UP, Transfer Of IPS Officers In UP