विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

समाजवादी पार्टी के कुनबे के सियासी घमासान की बानगी? पोस्टरों से प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव गायब

समाजवादी पार्टी के कुनबे के सियासी घमासान की बानगी? पोस्टरों से प्रदेशाध्यक्ष शिवपाल यादव गायब
शहर में लगाए गए पोस्टर से प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की तस्वीर गायब
  • फ़िरोज़ाबाद ज़िले में दशहरा-दिपावली की शुभकामनाओं के पोस्टर में शिवपाल नहीं
  • रामगोपाल और शिवपाल के बीच बढ़ती दूरियां छिपी नहीं है
  • मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर होर्डिंग में है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
फिरोजाबाद: समाजवादी पार्टी के कुनबे में चल रहे सियासी घमासान का असर साफ़ तौर पर दिख रहा है. यूपी के फ़िरोज़ाबाद ज़िले में दशहरा-दिपावली की शुभकामनाओं के लिए शहर में लगाए गए पोस्टर से प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की तस्वीर गायब है.

वहीं सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर होर्डिंग में नजर आ रही है. सपा के जिला कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग तक पर भी न तो शिवपाल यादव का नाम है और न ही उनकी तस्वीर है. वैसे बता दें कि रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव यहां से सांसद हैं.

हाल के दिनों में रामगोपाल और शिवपाल के बीच बढ़ती दूरियां किसी से छिपी नहीं हैं. पोस्टरों से शिवपाल के ग़ायब होने को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, दशहरा, दिपावली, फ़िरोज़ाबाद, शिवपाल यादव, Shivpal Yadav, Samajwadi Party, Firozabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com