विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2015

उप्र पुलिस ने ट्विटर इंडिया को लिखा पत्र, आपत्तिजनक ट्वीट हटाने के लिए कहा

उप्र पुलिस ने ट्विटर इंडिया को लिखा पत्र, आपत्तिजनक ट्वीट हटाने के लिए कहा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिखकर एक आपत्तिजनक ‘ट्वीट’ को हटाने की गुज़ारिश की है।

आईजी प्रकाश डी. ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ट्विटर इंडिया को पत्र लिखकर गुज़ारिश की गई है कि 30 सितम्बर को नोएडा में एक हैंडल विशेष के जरिये डाले गये ट्वीट को हटाया जाए। उन्होंने बताया कि इन आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में मुकदमा पहले ही दर्ज किया जा चुका है।

बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट भेजकर सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ कार्यवाही

उप्र सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक अखिलेश ने सोशल मीडिया विशेषकर फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर अनाप-शनाप पोस्ट भेजकर सांप्रदायिकता, वैमनस्य और घृणा फैलाने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

गौतमबुद्धनगर में दादरी के बिसाहड़ा गांव की घटना के बाद सांप्रदायिक ताकतें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री और पोस्ट डाल रही हैं।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा था कि इस तरह की घटनाओं का तुरंत संज्ञान लेते हुए अफवाह फैलाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, दादरी कांड, अख़लाक़, ट्विटर, Akhilesh Yadav, Dadri Beef Incident, Akhlakh, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com